इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक कथित ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने संगठन की ताकत का दावा करते हुए भारत को अप्रत्यक्ष धमकी देता नजर आ रहा है. यह ऑडियो कथित रूप से पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित एक मस्जिद में चलाया गया, जो कभी जैश-ए-मोहम्मद के विचारधारा और प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर सक्रिय था.
ऑडियो में क्या कहा गया?
CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑडियो में मसूद अजहर खुद को मज़बूत और प्रभावशाली साबित करने की कोशिश करता है. वह कहता है, "दूसरों के पास मिसाइलें हो सकती हैं, लेकिन हमारे पास फिदायीन हैं. कोई ताकत उन्हें नहीं रोक सकती. हमारे पास 30,000 कार्यकर्ता हैं, जिनमें से 10,000 तैयार फिदायीन हैं."
साथ ही वह यह भी दावा करता है कि संगठन को मिलने वाला फंड सीधे "जिहाद" के लिए इस्तेमाल होता है, और पाकिस्तान को उसकी कथित “मदद” की ज़रूरत है.
क्यों उठ रहे हैं सवाल?
इस ऑडियो की टाइमिंग पर कई विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं. भारत द्वारा 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित केंद्रों को निशाना बनाए जाने के बाद यह ऑडियो सामने आया है. माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान की तरफ से एक रणनीतिक प्रतिक्रिया है, खासकर उस वक्त जब भारत में अमरनाथ यात्रा जैसे संवेदनशील आयोजन चल रहे हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के बयान और प्रचार आतंकी संगठनों को फिर से सक्रिय करने और युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ मोड़ने की साजिश हो सकते हैं.
मसूद अजहर: एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी
लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से गायब, लेकिन इस ऑडियो के ज़रिए उसकी “मौजूदगी” को दोबारा दिखाने की कोशिश.
ये भी पढ़ें- लाशों के साथ रेप, प्राइवेट पार्ट में गोली मारी... इजरायल-हमास जंग में गाजा के दरिंदों की खौफनाक कहानी