जयपुर में आयोजित 'प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025' कार्यक्रम में CM भजनलाल शर्मा का संबोधन

    Pravasi Rajasthani Divas 2025: राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर इन दिनों एक अनोखे उत्सव का साक्षी बन रही है. दुनिया के अलग–अलग देशों में बसे राजस्थानी मूल के लोग अपने घर लौटे हैं, और मौका है प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का.

    Jaipur Pravasi Rajasthani Divas 2025 CM Bhajan lal sharma address event
    Image Source: Social Media (X_ Bhajanlal Sharma)

    Pravasi Rajasthani Divas 2025: राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर इन दिनों एक अनोखे उत्सव का साक्षी बन रही है. दुनिया के अलग–अलग देशों में बसे राजस्थानी मूल के लोग अपने घर लौटे हैं, और मौका है प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का. इस वर्ष का आयोजन न सिर्फ संस्कृति की झलक दिखी , बल्कि राज्य के विकास, निवेश और वैश्विक साझेदारी की दिशा में एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है. शहर में उमड़ी रौनक और सम्मेलन में मौजूद दिग्गज हस्तियों ने इस आयोजन को खास बना दिया.


    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया और इस अवसर पर दिया गया उनका भाषण पूरे आयोजन की आत्मा बन गया. उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस उनके दिल को गर्व से भर देता है, क्योंकि यह सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उस बंधन का प्रतीक है जो राजस्थानियों को दुनिया में कहीं भी हों, अपनी मिट्टी से जोड़े रखता है. मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन में उनकी मौजूदगी खुद राजस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाती है.

    संस्कृति और विकास की साझा यात्रा पर चर्चा

    अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान की विरासत को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि प्रवासी समाज अपनी मेहनत, लगन और सफलताओं के जरिए दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करता आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष आयोजित हुए ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने विकास को लेकर एक नई उड़ान भरी है, जिसका असर आने वाले वर्षों में और गहरा होगा.

    यहां देखें Video 

    राजस्थानियों से भावनात्मक जुड़ाव पर जोर

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चाहे कोई राजस्थानी अमेरिका, दुबई, ऑस्ट्रेलिया या अफ्रीका में रहता हो दिल आज भी राजस्थान की उसी मिट्टी में धड़कता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के हर कोने में बसे प्रवासी राजस्थानियों ने अपने मूल प्रदेश का मान बढ़ाया है और राज्य सरकार का प्रयास है कि यह संबंध और मजबूत हो. उनकी इन बातों ने आयोजन में मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला दी.

    प्रवासी राजस्थानी मामलों के लिए नई पहल की घोषणा

    इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण वह घोषणा रही जो मुख्यमंत्री ने खास तौर पर प्रवासी समाज के नाम की. उन्होंने कहा कि अब प्रवासी राजस्थानियों की सुविधा, समस्याओं और आवश्यक सहयोग के लिए राज्य में ‘राजस्थानी प्रवासी मामलात विभाग’ की स्थापना की गई है. यह विभाग दुनिया भर में बसे राजस्थानियों के लिए एक केंद्रीकृत संपर्क–मंच बनेगा और उनके हर मुद्दे का समाधान प्राथमिकता से करेगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि विदेशों या अन्य राज्यों में बसे राजस्थानी अपनी जड़ों से कभी दूर महसूस न करें. यह विभाग इसी लक्ष्य को मजबूत करने का माध्यम बनेगा.

    एक ऐसा उत्सव जो परंपरा और प्रगति दोनों को जोड़ता है

    प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उस भावना का उत्सव है जो राजस्थान को अपनी संस्कृति, कला, मेहनत और पहचान से दुनिया के नक्शे पर विशेष बनाती है. जयपुर में आयोजित यह सम्मेलन आने वाले वर्षों में प्रवासी समाज और राज्य सरकार के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है.

    यह भी पढ़ें: RBSE 10th Time Table 2026: राजस्थान बोर्ड में इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल