मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक रेलवे हादसे की खबर आई है. शनिवार रात लगभग 10:58 बजे, मदन महल रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई. भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस से कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर नहीं उतरकर ट्रैक के दूसरी तरफ जा रहे थे, और उन्होंने फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं किया. इसी दौरान जबलपुर स्टेशन की ओर से आ रही एक मालगाड़ी उनकी चपेट में आ गई.