Itel Zeno 5G और Alpha 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कम कीमत और दमदार फीचर्स से लैस

    Itel Zeno 5g: itel ने भारतीय बाजार में कम बजट में 5G स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच लॉन्च कर धमाका कर दिया है. जहां itel Zeno 5G शानदार फीचर्स के साथ बेहद किफायती दाम पर उपलब्ध है, वहीं itel Alpha 3 स्मार्टवॉच भी स्मार्ट यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनकर आई है.

    Itel Zeno 5g launched in india know price and specification details in hindi
    Image Source: Itel

    Itel Zeno 5g: itel ने भारतीय बाजार में कम बजट में 5G स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच लॉन्च कर धमाका कर दिया है. जहां itel Zeno 5G शानदार फीचर्स के साथ बेहद किफायती दाम पर उपलब्ध है, वहीं itel Alpha 3 स्मार्टवॉच भी स्मार्ट यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनकर आई है.

    itel Zeno 5G: किफायती दाम में 5G फोन

    itel Zeno 5G को खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो सीमित बजट में 5G कनेक्टिविटी का अनुभव करना चाहते हैं.
    यह स्मार्टफोन सिर्फ 9,299 रुपये में उपलब्ध है और 4GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन तीन शानदार रंगों – Calx Titanium, Shadow Black और Wave Green में पेश किया गया है.

    प्रमुख फीचर्स:

    • डिस्प्ले: 6.67 इंच का बड़ा पंच-होल डिस्प्ले, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ.
    • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट.
    • रैम: 4GB फिजिकल 4GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन.
    • स्टोरेज: 128GB इंटरनल मेमोरी, माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपेंडेबल.
    • बैटरी: 5000mAh की बड़ी बैटरी, 10W टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग.
    • कैमरा: रियर में 50MP AI कैमरा, फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा.
    • 5G नेटवर्क: NSA और SA दोनों 5G बैंड सपोर्ट, जियो और एयरटेल के साथ कम्पेटिबल.
    • स्मार्ट फीचर्स: इन-हाउस AI असिस्टेंट Aivana, AI राइटिंग, AI ट्रांसलेशन, AI टेक्स्ट करेक्शन.
    • सॉफ्टवेयर: Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम.

    itel Alpha 3 स्मार्टवॉच: स्मार्ट फीचर्स, स्मार्ट कीमत

    itel Alpha 3 स्मार्टवॉच भी इस लॉन्च का एक बड़ा आकर्षण रही. यह वॉच सिर्फ 1,499 रुपये में शानदार फीचर्स ऑफर कर रही है.

    स्मार्टवॉच के मुख्य फीचर्स:

    • डिस्प्ले: 1.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ.
    • वॉयस असिस्टेंट: AI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट.
    • कॉलिंग: ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा.
    • डिजाइन: IP67 रेटिंग – धूल और पानी से सुरक्षित.
    • हेल्थ फीचर्स: हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेप काउंटर, स्लीप ट्रैकर आदि.
    • स्पोर्ट्स मोड्स: मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स के साथ फिटनेस ट्रैकिंग.

    यह भी पढ़ें: WWDC Event 2025: फेक कॉल्स से मुक्ति, कई फीचर्स से लैस होगा नया IOS; जानें और क्या है अपडेट में खास