Itel Zeno 5g: itel ने भारतीय बाजार में कम बजट में 5G स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच लॉन्च कर धमाका कर दिया है. जहां itel Zeno 5G शानदार फीचर्स के साथ बेहद किफायती दाम पर उपलब्ध है, वहीं itel Alpha 3 स्मार्टवॉच भी स्मार्ट यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनकर आई है.
itel Zeno 5G: किफायती दाम में 5G फोन
itel Zeno 5G को खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो सीमित बजट में 5G कनेक्टिविटी का अनुभव करना चाहते हैं.
यह स्मार्टफोन सिर्फ 9,299 रुपये में उपलब्ध है और 4GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन तीन शानदार रंगों – Calx Titanium, Shadow Black और Wave Green में पेश किया गया है.
प्रमुख फीचर्स:
itel Alpha 3 स्मार्टवॉच: स्मार्ट फीचर्स, स्मार्ट कीमत
itel Alpha 3 स्मार्टवॉच भी इस लॉन्च का एक बड़ा आकर्षण रही. यह वॉच सिर्फ 1,499 रुपये में शानदार फीचर्स ऑफर कर रही है.
स्मार्टवॉच के मुख्य फीचर्स:
यह भी पढ़ें: WWDC Event 2025: फेक कॉल्स से मुक्ति, कई फीचर्स से लैस होगा नया IOS; जानें और क्या है अपडेट में खास