Iran and Israel War: मध्य पूर्व में बढ़ते युद्ध के बीच कूटनीति की हल्की सी उम्मीद की किरण नजर आई है। ईरान ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि अगर इजरायल हमले बंद कर दे, तो वह भी अपने जवाबी हमले रोक देगा. यह बात ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने राजधानी तेहरान में विदेशी राजनयिकों से मुलाकात के दौरान कही. अराघची ने कहा, "अगर इजरायल हमले रोकता है तो हमारी ओर से भी कार्रवाई रुक जाएगी। हम संघर्ष नहीं चाहते, लेकिन अपनी सुरक्षा से समझौता भी नहीं करेंगे."
इजरायल अब तक मौन
ईरान के इस बयान पर अब तक इजरायल की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. खास बात यह है कि अराघची ऐसे वक्त पर सामने आए हैं जब उन्हें ओमान में अमेरिका के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अहम बातचीत करनी थी, लेकिन इजरायल के ताजा हमलों के कारण यह वार्ता रद्द हो गई.
इजरायल की धमकी: तेहरान जलेगा
इजरायल पहले ही ईरान को सख्त चेतावनी दे चुका है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा था कि अगर ईरान ने मिसाइल हमले जारी रखे, तो "तेहरान को राख कर दिया जाएगा." इसके बाद इजरायली सेना (IDF) के प्रवक्ता ने भी दो टूक कहा था कि "अब तेहरान सुरक्षित नहीं है."
इजरायल का बड़ा हमला
इस बीच इजरायल की सेना लगातार ईरान के अहम ठिकानों को निशाना बना रही है। ताजा हमले में इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाकर भारी तबाही मचाई है। इसके अलावा तेहरान और बुशहर में स्थित ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर भी हमला कर ईरान को बड़ा आर्थिक झटका दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इजरायल के वो घातक ड्रोन, पलभर में इरान को चटा सकते हैं धूल! जानिए ताकत