इजरायल के वो घातक ड्रोन, पलभर में इरान को चटा सकते हैं धूल! जानिए ताकत

    Iran Powerfull Drone: मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है. इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. हाल ही में 13 जून को इजरायल ने करीब 200 फाइटर जेट्स के साथ ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य कमांडरों और रणनीतिक अड्डों पर जोरदार हमला किया था.

    Israel and Iran war iran's which drone is powerfull
    Image Source: ANI

    Iran Powerfull Drone: मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है. इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. हाल ही में 13 जून को इजरायल ने करीब 200 फाइटर जेट्स के साथ ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य कमांडरों और रणनीतिक अड्डों पर जोरदार हमला किया था. जवाब में ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बरसात कर दी, जिसमें से कई मिसाइलें इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर अपने टारगेट तक पहुंच गईं. इसके बाद इजरायल ने पलटवार करते हुए तेहरान में स्थित एक ऑयल डिपो को निशाना बनाया, जहां भीषण आग और धुएं का गुबार देखा गया.

    इस संघर्ष के बीच अब एक बार फिर इजरायल के घातक ड्रोन चर्चा में आ गए हैं, जिनकी मारक क्षमता दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाती है. आइए जानते हैं इजरायल के उन ड्रोन सिस्टम्स के बारे में जो दुश्मन के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं.

    इजरायल के सबसे खतरनाक ड्रोन: दुश्मन की तबाही का गारंटर

    1. Heron TP: हवा में 30 घंटे तक उड़ने वाला शिकारी

    इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा तैयार किया गया Heron TP ड्रोन इजरायल का सबसे ताकतवर मानवरहित हवाई वाहन (UAV) है. यह ड्रोन मल्टी-रोल, लॉन्ग रेंज और लॉन्ग एंड्यूरेंस कैटेगरी का है, जो बिना रुके 30 घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रह सकता है. यह ड्रोन मिसाइल, बम और हाई-प्रिसिजन टारगेटिंग सिस्टम से लैस है, जिससे यह न सिर्फ दुश्मन की निगरानी करता है बल्कि सटीक हमले भी कर सकता है. इसकी खास बात यह है कि यह हर मौसम में और किसी भी भौगोलिक स्थिति में ऑपरेट किया जा सकता है. यह ड्रोन एयर फोर्स, नेवी और आर्मी तीनों के लिए बेहद उपयोगी है.

    2. Harop: खुद को उड़ाने वाला कामिकाजे ड्रोन

    Heron के बाद Harop इजरायल का दूसरा सबसे खतरनाक ड्रोन है, जिसे 'कामिकाजे ड्रोन' या 'सुसाइड ड्रोन' कहा जाता है. भारत भी इस ड्रोन का इस्तेमाल करता है. Harop खुद एक बम की तरह काम करता है, यानी इसमें कोई अलग मिसाइल नहीं होती, बल्कि यह सीधा टारगेट पर जाकर खुद को विस्फोटित कर देता है. यह दुश्मन के रडार या मिसाइल सिस्टम की इलेक्ट्रॉनिक फ्रीक्वेंसी को पकड़ता है और खुद को उस पर गिराकर भारी तबाही मचाता है. इजरायली सेना ने इस ड्रोन का कई बार युद्ध के मैदान में सफलता से इस्तेमाल किया है.

    भारत-पाक तनाव में भी दिखा इजरायली ड्रोन का जलवा

    इजरायली ड्रोन भारत के लिए भी काफी कारगर साबित हुए हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान इजरायली ड्रोन की मदद से पाकिस्तान के एयरबेस पर सटीक हमला किया था और चीन द्वारा पाकिस्तान को दिए गए अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया था. इससे यह साफ हो गया कि इजरायली ड्रोन तकनीक कितनी एडवांस और घातक है.

    यह भी पढ़ें: ईरान युद्ध ने पकड़ी भयंकर धार, मिसाइल हमलों से दोनों पक्षों में भारी नुकसान; खंडहर बना इजरायल का शहर