मध्य पूर्व में लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब इजरायल ने सीरिया को भी अपने सैन्य ऑपरेशन के दायरे में ले लिया है. शुक्रवार तड़के इजरायली वायुसेना ने दमिश्क में स्थित सीरिया के राष्ट्रपति भवन परिसर के पास एक बड़ा हवाई हमला किया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस हमले को इजरायल द्वारा क्षेत्रीय सैन्य दबाव बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
राष्ट्रपति भवन के पास हुआ धमाका, क्षेत्र में दहशत
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि उनके लड़ाकू विमानों ने दमिश्क स्थित राष्ट्रपति हुसैन अल-शरा के आवास के पास निशाना साधा. हालांकि हमले में हुई क्षति और संभावित हताहतों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय सीरियाई मीडिया के अनुसार, यह हमला राजधानी की पहाड़ियों में स्थित 'पीपुल्स पैलेस' के आसपास के क्षेत्र में हुआ.
ड्रूज समुदाय को लेकर बढ़ा तनाव
हमले से कुछ ही घंटे पहले इजरायल ने सीरियाई प्रशासन को चेतावनी दी थी कि वे दक्षिणी सीरिया में ड्रूज अल्पसंख्यक समुदाय के गांवों की ओर सैन्य कार्रवाई न करें. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सीरिया सरकार समर्थक लड़ाकों और ड्रूज समुदाय के बीच तीव्र झड़पें जारी थीं, जिनमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. ड्रूज समुदाय एक अल्पसंख्यक धार्मिक समूह है जिसकी वैश्विक आबादी लगभग 10 लाख है, जिनमें से बड़ी संख्या सीरिया में निवास करती है.
इजरायल चार मोर्चों पर लड़ाई में व्यस्त
सीरिया पर हुआ यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल पहले से ही चार मोर्चों पर सैन्य गतिविधियों में जुटा है. फिलिस्तीन में हमास, लेबनान में हिज़्बुल्लाह, यमन में हूती विद्रोहियों और अब सीरिया में बढ़ते तनाव ने पूरे क्षेत्र में अस्थिरता को और गहरा कर दिया है. इजरायली सेना ने बयान में कहा है कि यह कार्रवाई उन सुरक्षा खतरों के जवाब में की गई है जो सीरियाई सीमा पर इजरायल की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन रहे हैं.