पश्चिम एशिया एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर खड़ा है. गाजा पट्टी में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं, और इस बार घटनाक्रम का केंद्र बना है दक्षिण गाजा का यूरोपियन अस्पताल, जिस पर मंगलवार शाम इजराइल ने हवाई हमला किया.
इस हमले में निशाना बने हमास के प्रमुख रणनीतिकार मोहम्मद सिनवार, जो अपने भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद संगठन के डिफैक्टो लीडर माने जा रहे हैं. इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया कि अस्पताल के नीचे एक भूमिगत कमांड सेंटर में छिपे हमास आतंकियों को लक्ष्य बनाकर हमला किया गया था.
अस्पताल पर हमला: मानवता पर चोट या सुरक्षा कार्रवाई?
IDF ने भले ही आधिकारिक रूप से मोहम्मद सिनवार का नाम न लिया हो, लेकिन इजराइली मीडिया और सैन्य सूत्रों ने पुष्टि की कि हमले का असली उद्देश्य सिनवार को खत्म करना था.
यूरोपियन अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर सालेह अल हम्स ने बताया कि हमले की तीव्रता अभूतपूर्व थी. बम विस्फोटों से अस्पताल परिसर का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया और दर्जनों लोग उसमें दब गए. डॉक्टर हम्स ने इसे "एक गंभीर मानवीय संकट" करार दिया, जहां मेडिकल स्टाफ को मरीजों को सुरक्षित इलाकों में शिफ्ट करना पड़ा.
क्या अमेरिका-हमास बातचीत से इजराइल अलग-थलग?
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब अमेरिका और हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत जारी है. हाल ही में हमास ने अमेरिकी-इजराइली नागरिक एडन अलेक्जेंडर को बिना किसी शर्त के रिहा किया था, जिसे वॉशिंगटन के साथ संभावित समझौते की शुरुआत माना जा रहा है.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ मध्य पूर्व में सक्रिय हैं और कतर में वार्ता की संभावना तलाश रहे हैं. इजराइल को इस प्रक्रिया में दरकिनार किए जाने की चर्चा है, जिससे यरूशलेम की असहजता बढ़ी है.
मोहम्मद सिनवार: एक रणनीतिक चेहरे पर बड़ा वार
मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाना सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक कड़ा राजनीतिक और रणनीतिक संकेत है. उन्हें 7 अक्टूबर के इजराइल हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.
IDF के अनुसार, सिनवार पहले खान यूनिस ब्रिगेड का नेतृत्व करते थे और पिछले कुछ वर्षों से गहरे भूमिगत नेटवर्क में छिपे थे. ऐसे में उन्हें टारगेट करना इजराइल की उस नीति का हिस्सा है, जिसमें वह हामास की निर्णय-निर्माता ताकत को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान के बीच आए ट्रंप तो गुस्से से लाल हुआ चीन, सीजफायर के फैसले के बाद ड्रैगन करेगा ऐलान-ए जंग?