Delhi Special Cell News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार सुबह आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए पाकिस्तान समर्थित मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया. लंबे समय से निगरानी में रहे इस नेटवर्क पर जैसे ही ठोस सुराग जुटे, अलग-अलग राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और 3 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े आतंकवादी शहजाद भट्टी के संपर्क में थे.
स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर भारत से हैं और इन्हें मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस पिछले कई महीनों से शहजाद भट्टी के नेटवर्क पर कड़ी नजर रखे हुए थी. इस पूरे ऑपरेशन को लेकर विस्तृत जानकारी आज 30 नवंबर शाम 4 बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी. स्पेशल सेल ने दावा किया है कि उन्होंने शहजाद भट्टी द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय आतंकवादी मॉड्यूल को पूरी तरह से तोड़ दिया है.