रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में चाइल्ड कंटेस्टेंट इशित भट्ट के बर्ताव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. हॉट सीट पर बैठे इशित बच्चन सर से काफी रूखे और अप्रत्याशित अंदाज में बात करते नजर आए थे, जिससे दर्शक और फैंस काफी नाराज हुए. सोशल मीडिया पर इशित की ओवर स्मार्टनेस और अमिताभ बच्चन के साथ बदतमीजी भरे व्यवहार को लेकर जमकर ट्रोलिंग हुई.
इंडिया फोरम ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें इशित ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी. पोस्ट में उन्होंने लिखा, कि मैं कौन बनेगा करोड़पति में अपने बर्ताव के लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं. मुझे पता है कि मेरे बोलने के तरीके से कई लोगों को ठेस पहुंची और निराशा हुई. मुझे इसका अफसोस है. इशित ने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन के लिए उनके सम्मान की कोई कमी नहीं थी और जो हुआ वह उनके लिए एक बड़ा सबक था.
रूखे बर्ताव की वजह
इशित ने पोस्ट में अपने बर्ताव की वजह भी साझा की. उन्होंने बताया, कि उस समय मैं बहुत घबरा गया था और इसलिए मेरा व्यवहार गलत ढंग से सामने आया. मेरा इरादा कभी भी रूड बिहेव करने का नहीं था. मैंने एक महत्वपूर्ण सबक सीखा कि शब्द और व्यवहार हमारी पहचान को दर्शाते हैं, खासकर इतने बड़े मंच पर. भविष्य में मैं और भी विनम्र, तमीज से और सोच-समझकर अपनी बात कहूंगा.
पब्लिक की प्रतिक्रिया
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ दर्शकों ने इस माफी को स्वीकार नहीं किया. उनका मानना है कि इशित ने अपने बर्ताव को जस्टिफाई करने की कोशिश की, जो ठीक नहीं है. कंटेस्टेंट के रवैये ने ना केवल अमिताभ बच्चन के फैंस बल्कि तमाम दर्शकों को भी नाराज किया था. इशित भट्ट शो से खाली हाथ लौटे थे, क्योंकि वह पहला पड़ाव भी पार नहीं कर पाए थे. वायरल पोस्ट के आधिकारिक तौर पर सही होने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. लाइव हिन्दुस्तान ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें: मालती चाहर ने बसीर की सेक्शुएलिटी पर उठाए सवाल... जीशान बोले- घटिया...