मालती चाहर ने बसीर की सेक्शुएलिटी पर उठाए सवाल... जीशान बोले- घटिया...

    हाल ही में 'बिग बॉस 19' से बाहर आए कंटेस्टेंट और 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' फेम अभिनेता ज़ीशान क़ादरी ने शो में चल रहे विवादों पर खुलकर बातचीत की. ज़ीशान ने ज़ूम/टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में खासतौर पर मालती चाहर के व्यवहार पर आपत्ति जताई और उनके द्वारा बसीर अली की निजी ज़िंदगी को लेकर पूछे गए सवाल को अनुचित बताया.

    Malti Cahahar raised question on baseer scathing statement
    Image Source: Social Media

    हाल ही में 'बिग बॉस 19' से बाहर आए कंटेस्टेंट और 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' फेम अभिनेता ज़ीशान क़ादरी ने शो में चल रहे विवादों पर खुलकर बातचीत की. ज़ीशान ने ज़ूम/टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में खासतौर पर मालती चाहर के व्यवहार पर आपत्ति जताई और उनके द्वारा बसीर अली की निजी ज़िंदगी को लेकर पूछे गए सवाल को अनुचित बताया.

    ज़ीशान ने कहा कि उन्होंने घर से बाहर आने के बाद वह एपिसोड देखा जिसमें मालती ने अमल से पूछा कि बसीर स्ट्रेट है या नहीं. इस सवाल को उन्होंने अपमानजनक और जरूरत से ज्यादा निजी बताया. ज़ीशान ने कहा, मालती ये सवाल पहले हफ्ते में भी पूछ सकती थी, लेकिन उसने तब नहीं किया. जब उसे पता चला कि बसीर हमारे ग्रुप का हिस्सा है, तभी ये सवाल किया. बसीर मेरे लिए छोटे भाई जैसा है. अगर उसने ये सवाल मेरे सामने पूछा होता तो मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता.

    मालती पर ज़ीशान का तीखा हमला

    ज़ीशान ने मालती को लेकर कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि किसी की निजी जिंदगी या सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाना पूरी तरह घटिया हरकत है. उन्होंने कहा, कि तुम क्या बिचौली बन गई हो? किसी की निजी पहचान से तुम्हें क्या लेना-देना? सीधे जाकर पूछो अगर जानना है, किसी तीसरे से सवाल करना शो के लिए शर्मनाक है. ज़ीशान ने यह भी स्पष्ट किया कि 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में रणनीति और गेम खेलना ठीक है, लेकिन किसी की पर्सनल लाइफ पर सवाल उठाना शो का मकसद नहीं होना चाहिए. उनका कहना था कि किसी का स्ट्रेट, गे या बाय होना उनकी निजी बात है और इसे नेशनल टीवी पर मुद्दा बनाना गलत है.

    फैंस का ज़ीशान के पक्ष में रुख

    ज़ीशान के बयान को दर्शकों का भी समर्थन मिला है. सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि मालती का सवाल न केवल अनुचित था, बल्कि संवेदनशीलता के स्तर पर भी गलत था. किसी की लैंगिक पहचान को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं है.

    मालती पर बढ़ता दबाव

    क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर पहले भी अपने विवादित बयानों और आक्रामक रवैये की वजह से सुर्खियों में रही हैं. ज़ीशान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है. दर्शक मांग कर रहे हैं कि मालती को शो में पर्सनल सवाल पूछने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

    यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम 3’ को लेकर बड़ा अपडेट... परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्यों ठुकराई अजय देवगन की फिल्म