ईरान के मिसाइल अटैक से भड़के नेतन्याहू, बोले- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

    Iran and Israel War: पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल के बीच चल रहा तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. रविवार को ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए ताज़ा मिसाइल हमलों के बाद पूरे देश में सायरनों की आवाज़ें गूंज उठीं. हालात इस कदर बिगड़ गए कि नागरिकों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी

    Iran fire 100 missile on israel netanyahu respond seen on ground
    Image Source: Social Media

    Iran and Israel War: पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल के बीच चल रहा तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. रविवार को ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए ताज़ा मिसाइल हमलों के बाद पूरे देश में सायरनों की आवाज़ें गूंज उठीं. हालात इस कदर बिगड़ गए कि नागरिकों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि अधिकतर मिसाइलों को उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर दिया.

    नेतन्याहू के आवास को बताया गया निशाना

    ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस बार हमला प्रतीकात्मक नहीं बल्कि सीधा था—ईरान ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सेसेरिया स्थित निजी आवास को टारगेट किया. हालांकि, इस दावे की पुष्टि अब तक इजरायली सेना ने नहीं की है और किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी भी सामने नहीं आई है. हमले के तुरंत बाद नेतन्याहू स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मीडिया के सामने सख्त लहजे में कहा, “हमारे नागरिकों की मौत का बदला ईरान को चुकाना होगा.”

    अफवाहों पर खुद लगाया विराम

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि नेतन्याहू देश छोड़ चुके हैं. लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा खुद साइट पर जाकर बयान देने से स्पष्ट हो गया कि वे पूरी तरह हालात पर नियंत्रण में हैं. उनका सार्वजनिक रूप से सामने आना न केवल देश को भरोसा देने वाला कदम था, बल्कि यह अफवाहों को विराम देने वाला भी साबित हुआ.

    भारतीय नागरिकों को चेतावनी, दूतावास की अपील

    इजरायल में बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत के दूतावास ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें सतर्क रहने, सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने और स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की गई है. दूतावास का कहना है कि वे स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए हैं.

    जनता में डर, देशभर में सायरन

    ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजने लगे. होम फ्रंट कमांड ने लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने और भीड़ से बचने की सख्त हिदायत दी. हालांकि बाद में IDF ने स्थिति को नियंत्रित बताते हुए कहा कि लोग अब सुरक्षित स्थानों से बाहर आ सकते हैं, जिससे कुछ हद तक राहत महसूस की गई.

    ईरानी प्रतिक्रिया: 'बदला अभी बाकी है'

    ईरान की सरकारी मीडिया का दावा है कि यह हमला इजरायल द्वारा अपने शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या के जवाब में किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने ‘बदले की कार्रवाई’ के तहत एक और मिसाइल लहर छोड़ी है. इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के नौ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया था, जिससे तेहरान में जबरदस्त गुस्सा देखा गया.

    तेहरान में धमाकों की गूंज, इजरायल पर आरोप

    ईरानी न्यूज़ एजेंसी IRNA के अनुसार, राजधानी तेहरान में पांच कार बम धमाके हुए हैं. ईरान ने इसके लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच तनाव पहले से ही चरम पर है, यह घटनाएं स्थिति को और अधिक विस्फोटक बना रही हैं.

    इराक को चेतावनी, ईरानी राष्ट्रपति का सख्त रुख

    ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने इराक को आगाह किया है कि वह अपने भू-भाग या हवाई क्षेत्र का उपयोग इजरायल को ईरान पर हमला करने के लिए न करने दे. यह बयान एक फोन कॉल के माध्यम से इराकी प्रधानमंत्री को दिया गया और ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी साझा किया गया है.

    यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान पर भी परमाणु बम बरसाएगा इजराइल? PM नेतन्याहू के पुराने वायरल इंटरव्यू से कांप गए शहबाज