ईरान के आर्मी चीफ और परमाणु वैज्ञानिकों के मौत की खबर, इजरायली हमले ने तेहरान में मचाई तबाही

    इस हमले में ईरान के आर्मी चीफ और कई प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने की खबरें हैं, हालांकि ईरान की ओर से इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.

    Iran Army Chief nuclear scientists dead Israeli attack devastation in Tehran
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य पूर्व एक बार फिर युद्ध की आग में झुलसने को तैयार है. लंबे समय से चल रही तनातनी अब खुले युद्ध में बदल चुकी है. शुक्रवार तड़के इज़रायल ने ईरान पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की, जिससे राजधानी तेहरान समेत कई इलाकों में अफरातफरी मच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में ईरान के आर्मी चीफ और कई प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने की खबरें हैं, हालांकि ईरान की ओर से इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.

    ऑपरेशन का पहला चरण पूरा: इज़रायल का दावा

    इज़रायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि ईरान के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन का पहला चरण पूरा हो गया है, और यह कार्रवाई महज़ शुरुआत है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इशारा दिया है कि यह अभियान अभी लंबा चलेगा.

    सैन्य और परमाणु ठिकाने बने निशाना

    इस हमले में ईरान के सैन्य और परमाणु ढांचे पर करारा वार किया गया. इज़रायली विमानों ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें परमाणु शोध केंद्र, मिसाइल कमांड और मिलिट्री बंकर शामिल हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ईरान की सैन्य क्षमता और उसकी परमाणु परियोजना को गहरा नुकसान हुआ है.

    हाई-प्रोफाइल हत्याएं? तेहरान में सन्नाटा

    तेहरान में फैले खौफ और अफरा-तफरी के बीच यह खबर भी तैर रही है कि ईरान के आर्मी चीफ और टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स इज़रायली हमले में मारे गए हैं. यदि यह पुष्टि होती है, तो इसे ईरान के लिए एक बड़ी रणनीतिक क्षति माना जाएगा. राजधानी के कुछ हिस्सों में अभी भी सुरक्षा व्यवस्था चरम पर है और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है.

    ईरान का पलटवार और देशभर में आपातकाल

    इज़रायल की कार्रवाई के तुरंत बाद ईरान ने भी जवाबी हमला शुरू कर दिया. उसने इज़रायल की ओर कई मिसाइलें दागी हैं, हालांकि इनसे हुई क्षति की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. इसके साथ ही, ईरान ने अपने पूरे हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है और देशभर में इमरजेंसी लागू कर दी गई है.

    कई प्रांतों में धमाके, सेना हाई अलर्ट पर

    केरमानशाह, लोरेस्तान और खुद तेहरान के कुछ हिस्सों से विस्फोटों की खबरें आ रही हैं. सभी अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है, और सेना को पूरी तरह से तैयार रहने का आदेश दे दिया गया है.

    ये भी पढ़ेंः शुरू हो गया एक और युद्ध! इजरायल ने किया अटैक तो ईरान ने भी दागी मिसाइलें, WWIII के मुहाने पर दुनिया