Iran and Israel: मध्य पूर्व में एक बार फिर युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के मारे जाने का दावा भी इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने किया है. इस बीच पाकिस्तान भी इस टकराव में कूद पड़ा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इजरायल की कार्रवाई को ‘गैरजिम्मेदाराना’ बताते हुए कड़ी आलोचना की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की है.
पाकिस्तान का कड़ा रुख, शहबाज शरीफ का बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा "मैं ईरान पर किए गए इजरायली हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. इस हमले में मारे गए लोगों के लिए ईरानी जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. यह कदम बेहद खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना है, जो पहले से ही अस्थिर इलाके में और ज्यादा तनाव पैदा कर सकता है. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र से अपील करते हैं कि वे वैश्विक शांति को खतरे में डालने वाली ऐसी किसी भी कार्रवाई को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाएं." शहबाज शरीफ के इस बयान के बाद पाकिस्तान का रुख पूरी दुनिया की नजर में आ गया है.
इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए कहा "हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे हवाई हमलों में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के कमांडर और ईरान के इमरजेंसी कमांड के प्रमुख मारे गए हैं. इन हमलों में 200 से अधिक इजरायली लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया. IDF ने यह भी बताया कि ताजा खुफिया जानकारी के अनुसार, ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की उस स्थिति के करीब पहुंच चुका है, जहां से वापसी संभव नहीं होगी. यही वजह है कि इजरायल ने यह कार्रवाई की.
ईरान का करारा जवाब: 100 से ज्यादा ड्रोन दागे
हमले के बाद ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजरायल की ओर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं. IDF के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि इजरायली सेना ड्रोन हमलों को रोकने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है. एफी डेफ्रिन के मुताबिक, "ईरान की ओर से दागे गए ड्रोन्स को समय रहते नष्ट करने के लिए हमारे एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है."
यह भी पढ़ें: क्या है खुफिया जंग, परमाणु दस्तावेज़ और हवाई हमलों की असली कहानी, क्यों हो रहा इजराइल-ईरान के बीच युद्ध?