नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर एक अहम घोषणा की है. बीते सप्ताह देश में राजनीतिक तनाव के कारण निलंबित हुई यह लीग अब 17 मई से दोबारा शुरू की जाएगी. बोर्ड ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के शेष 16 मुकाबले छह अलग-अलग शहरों में कराए जाएंगे, और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा.
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब IPL के प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी मालिकों के मन में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर कई सवाल थे. IPL, जिसे वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय घरेलू क्रिकेट लीग माना जाता है, इस बार राजनीतिक हालात की भेंट चढ़ता दिख रहा था.