IPL 2025 का शेड्यूल जारी, 6 वेन्यू पर होंगे बचे मैच, पाकिस्तान से तनाव के कारण रोकनी पड़ी थी लीग

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर एक अहम घोषणा की है.

    IPL 2025 schedule released remaining matches will be played at 6 venues
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर एक अहम घोषणा की है. बीते सप्ताह देश में राजनीतिक तनाव के कारण निलंबित हुई यह लीग अब 17 मई से दोबारा शुरू की जाएगी. बोर्ड ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के शेष 16 मुकाबले छह अलग-अलग शहरों में कराए जाएंगे, और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा.

    यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब IPL के प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी मालिकों के मन में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर कई सवाल थे. IPL, जिसे वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय घरेलू क्रिकेट लीग माना जाता है, इस बार राजनीतिक हालात की भेंट चढ़ता दिख रहा था.

    IPL 2025: क्यों हुआ था निलंबन?

    9 मई को BCCI ने IPL के 2025 संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. इस फैसले का कारण था भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुआ कूटनीतिक और सैन्य तनाव, जिसने पूरे देश में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी थी.

    BCCI सचिव जय शाह ने उस समय कहा था, “देश इस समय एक असामान्य परिस्थिति से गुजर रहा है. ऐसे समय में किसी खेल आयोजन को प्राथमिकता देना उपयुक्त नहीं होगा. हम स्थिति सामान्य होते ही टूर्नामेंट फिर से शुरू करेंगे.”

    बचे हुए मैचों की संख्या और शेड्यूल

    IPL 2025 में कुल 74 मैच होने थे. इनमें से 58 मैच 8 मई तक खेले जा चुके थे, जबकि 16 मुकाबले शेष हैं. इनमें 12 लीग स्टेज के मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले शामिल हैं — क्वालिफायर 1 और 2, एलिमिनेटर और फाइनल.

    शेष शेड्यूल:

    लीग चरण पुनः शुरू: 17 मई

    प्लेऑफ मुकाबले: 29 मई से शुरू

    फाइनल मैच: 3 जून

    BCCI ने फिलहाल पूर्ण शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन पुष्टि की है कि मैच छह स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जो लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं.

    कौन सी टीमें अब भी दौड़ में हैं?

    IPL की 10 टीमों में से तीन—हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई—प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. इसका मतलब यह है कि सात टीमें अब भी अंतिम चार में जगह बनाने की होड़ में हैं.

    बचे हुए मैचों की स्थिति:

    • मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई: 2-2 लीग मैच बाकी
    • बाकी टीमें: 3-3 लीग मैच अभी शेष

    हर टीम को कुल 14 लीग मैच खेलने होते हैं. ऐसे में अंक तालिका में हलचल अभी भी संभव है.

    नए वेन्यू और सुरक्षा चुनौतियां

    पहले तय कार्यक्रम के अनुसार, शेष मैच भारत के 9 शहरों — लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और कोलकाता — में खेले जाने थे. लेकिन अब स्थिति की गंभीरता को देखते हुए BCCI और केंद्रीय एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि मैच उन्हीं शहरों में कराए जाएं जहाँ सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में हो.

    एक सूत्र के अनुसार, कोलकाता में होने वाला फाइनल मुकाबला अब मुंबई या अहमदाबाद शिफ्ट किया जा सकता है, क्योंकि पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में अभी भी तनाव की आशंका बनी हुई है.

    विदेशी खिलाड़ियों की वापसी

    लीग के स्थगन के बाद अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पहले ही IPL छोड़ चुके थे, लेकिन अब जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो रहा है, तो उन्हें वापस बुलाया जाएगा.

    चूंकि इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर अपेक्षाकृत खाली है, ऐसे में इन खिलाड़ियों की वापसी में कोई बड़ी बाधा नहीं मानी जा रही है. BCCI ने फ्रेंचाइजियों से कहा है कि वे अपने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता की पुष्टि जल्द करें.

    BCCI को समय की क्यों है इतनी कमी?

    IPL का आयोजन हर साल अप्रैल और मई में होता है, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कैलेंडर अपेक्षाकृत खाली रहता है. अगर शेष मैच मई में नहीं कराए जाते, तो BCCI को सितंबर तक का इंतजार करना पड़ता — जो लगभग असंभव होता.

    जून में क्या है बाधाएं?

    ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (8 जून से)

    भारत का इंग्लैंड दौरा: 5 टेस्ट मैच जुलाई-अगस्त में

    अन्य टीमों की सीरीज: अगस्त से अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि के साथ व्यस्त कार्यक्रम

    इसलिए बोर्ड के पास टूर्नामेंट पूरा करने के लिए सिर्फ मई का आखिरी सप्ताह और जून के शुरुआती कुछ दिन ही उपलब्ध हैं.

    प्रशंसकों में उत्साह, लेकिन सतर्कता भी

    IPL सिर्फ एक खेल नहीं, एक त्योहार है — जिसकी लहर देश के कोने-कोने में महसूस होती है. टूर्नामेंट के स्थगन से जहां क्रिकेट प्रेमी निराश हुए थे, वहीं अब इसके पुनः शुरू होने की खबर ने एक बार फिर उत्साह भर दिया है.

    हालांकि, लोगों को यह भी समझ है कि मौजूदा परिस्थितियां असामान्य हैं, और इस बार IPL एक 'हाइब्रिड टूर्नामेंट' जैसा अनुभव होगा — सीमित स्थानों पर, सुरक्षा की छांव में, और कुछ हद तक अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के संकोच के साथ.

    ये भी पढ़ें- चीन ने भारत के खिलाफ जंग में पाकिस्तान की मदद को बताया अफवाह, कहा- हमनें कोई हथियार नहीं भेजा