एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन को लेकर चल रही अटकलें अब और तेज हो गई हैं. लंबे समय से चर्चा में बने इस डिवाइस को लेकर नया लीक सामने आया है, जिसमें इसके डिजाइन से लेकर संभावित कीमत तक की झलक मिलती है. माना जा रहा है कि एप्पल अपने इस खास फोल्डेबल फोन को अगले साल की शुरुआत में या फिर iPhone 18 सीरीज के साथ पेश कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह एप्पल के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव माना जाएगा.
लीक हुए रेंडर के मुताबिक, iPhone Fold का डिजाइन बाकी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से थोड़ा अलग नजर आ सकता है. यह फोन फोल्ड होने पर एक कॉम्पैक्ट डिवाइस जैसा दिखेगा, जबकि अनफोल्ड करने पर इसका लुक iPad Mini से मिलता-जुलता हो सकता है. इसमें एक बड़ी फोल्डेबल इनर स्क्रीन के साथ छोटा सा कवर डिस्प्ले दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका एक्सटर्नल डिस्प्ले सैमसंग के फोल्डेबल फोन की तुलना में छोटा होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोल्डेबल आईफोन की चौड़ाई करीब 83.8mm हो सकती है. फोल्ड होने पर इसकी मोटाई लगभग 9.6mm और ऊंचाई 120.6mm के आसपास बताई जा रही है. वहीं, अनफोल्ड करने पर इसकी मोटाई घटकर करीब 4.8mm रह सकती है.
स्क्रीन, कैमरा और हिंज पर खास फोकस
iPhone Fold में करीब 1.8mm का पतला और मजबूत हिंज दिए जाने की बात सामने आई है, जिससे फोल्डिंग मैकेनिज्म स्मूद रह सके. फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. वहीं, मुख्य फोल्डेबल स्क्रीन पर पंच-होल डिजाइन के साथ सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. डिस्प्ले साइज की बात करें तो कवर स्क्रीन लगभग 5.4 इंच की हो सकती है, जबकि अनफोल्ड होने पर फोन में करीब 7.76 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन मिलने की संभावना है. यही वजह है कि इसे मिनी टैबलेट जैसा अनुभव देने वाला डिवाइस माना जा रहा है.
कीमत सुनकर चौंक सकते हैं यूजर्स
लीक्स के मुताबिक, एप्पल अपने इस फोल्डेबल आईफोन को प्रीमियम सेगमेंट में उतार सकता है. इसकी कीमत करीब 1,999 डॉलर यानी भारतीय बाजार में लगभग 1.74 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे सितंबर 2026 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
फोल्डेबल आईफोन के साथ आ सकता है नया आईपैड भी
कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि एप्पल सिर्फ फोल्डेबल आईफोन ही नहीं, बल्कि फोल्डेबल आईपैड पर भी काम कर रहा है. कुछ जानकारों का मानना है कि एप्पल का पहला फोल्डेबल डिवाइस आईफोन से पहले आईपैड के रूप में भी आ सकता है. फीचर्स के लिहाज से इसमें iPhone 18 सीरीज के लेटेस्ट प्रोसेसर, कैमरा टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर इनोवेशन देखने को मिल सकते हैं. अब सबकी नजरें एप्पल पर टिकी हैं कि कंपनी कब अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस से पर्दा उठाती है और क्या यह स्मार्टफोन मार्केट में नई क्रांति ला पाएगा या नहीं.
यह भी पढ़ें: Tariff Hike in 2026: नए साल पर पड़ेगा आपकी जेब पर असर! 20 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे रिचार्ज प्लान