गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट! पुलिस ने जारी की अलकायदा आतंकी की तस्वीर, आप भी पहचान लें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 77वां गणतंत्र दिवस करीब आने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी स्तर बढ़ा दिया है.

Republic Day Delhi Police released picture of Al Qaeda terrorist
Image Source: Social Media

Republic Day: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 77वां गणतंत्र दिवस करीब आने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी स्तर बढ़ा दिया है. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस ने अल-कायदा इन इंडियन सबकॉण्टिनेंट (AQIS) से जुड़े सक्रिय आतंकवादी मोहम्मद रेहान की तस्वीर सार्वजनिक कर दी है. 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रेहान दिल्ली का निवासी है और वह लंबे समय से खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की रडार पर था. यह पहला मौका है जब किसी वांछित आतंकवादी की तस्वीर को गणतंत्र दिवस के मौके पर हाई अलर्ट के तहत आम जनता के लिए जारी किया गया है.

फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से निगरानी

खुफिया इनपुट्स के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ और नई दिल्ली जिले में बहुस्तरीय सुरक्षा तंत्र लागू किया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि कर्तव्य पथ पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त तैनाती की गई है. इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे अत्याधुनिक फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) से जुड़े हैं, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके और समय रहते कार्रवाई की जा सके.

गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महला ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लगभग 10,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा को लेकर अब तक नौ बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस एक निर्धारित समय और स्थान पर मनाया जाता है, इसलिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह लागू हैं और सभी सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके, सीमाएं और संवेदनशील स्थल विशेष निगरानी में हैं. संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है. साथ ही, ड्रोन और अन्य तकनीकी साधनों के माध्यम से भी निगरानी जारी है. दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.

मोहम्मद रेहान के आतंकी कनेक्शन

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद रेहान AQIS से जुड़ा एक सक्रिय आतंकवादी है और दिल्ली में आतंकवादी नेटवर्क को मजबूत करने की साजिश में शामिल रहा है. वह युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा की ओर मोड़ने और आतंकवादी गतिविधियों में भर्ती करने में सक्रिय था. पुलिस का कहना है कि रेहान किसी बड़ी आतंकी साजिश में शामिल होने की संभावना रखता है.

तस्वीर सार्वजनिक करने का उद्देश्य

मोहम्मद रेहान की तस्वीर सार्वजनिक करने का मुख्य उद्देश्य उसकी पहचान को आसान बनाना और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है. दिल्ली पुलिस का मानना है कि इससे आम जनता और सुरक्षा एजेंसियों दोनों को सतर्क रहने में मदद मिलेगी और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते नाकाम किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग ने मचाया गदर, रिलीज से पहले ही करोड़ों कमाया, बनेगा रिकॉर्ड!