1 हजार से कम है आपके फॉलोअर्स? नहीं कर पाएंगे लाइव फीचर का इस्तेमाल, जानें Meta ने क्यों लिया ये फैसला?

    इंस्टाग्राम ने अपने लाइव फीचर को लेकर एक अहम बदलाव किया है, जिससे छोटे क्रिएटर्स और आम यूजर्स की नाराज़गी सामने आ रही है. अब अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 से कम फॉलोअर्स हैं, तो आप लाइव नहीं जा पाएंगे.

    Instagram banned live feature for users who have less followers
    Image Source: Social Media

    इंस्टाग्राम ने अपने लाइव फीचर को लेकर एक अहम बदलाव किया है, जिससे छोटे क्रिएटर्स और आम यूजर्स की नाराज़गी सामने आ रही है. अब अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 से कम फॉलोअर्स हैं, तो आप लाइव नहीं जा पाएंगे.

    TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने यह कन्फर्म किया है कि अब लाइव फीचर का इस्तेमाल वही यूजर्स कर सकेंगे जिनके पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स हों और जिनका अकाउंट पब्लिक हो. इससे पहले तक ऐसा कोई बंधन नहीं था—लाइव फीचर हर किसी के लिए उपलब्ध था, चाहे उनके फॉलोअर्स की संख्या कुछ भी हो.

    यूजर्स को मिल रहा है रेस्ट्रिक्शन का नोटिफिकेशन

    अब जैसे ही कोई यूजर, जिसके 1000 से कम फॉलोअर्स हैं, लाइव जाने की कोशिश करता है, तो इंस्टाग्राम एक नोटिफिकेशन दिखा देता है कि "आप लाइव नहीं जा सकते". ऐसे कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें यह नई शर्त दिखाई दे रही है.

    लोग क्यों जता रहे हैं नाराज़गी?

    पहले छोटे यूजर्स अपने दोस्तों या परिवार के साथ निजी लाइव चैट के लिए इस फीचर का उपयोग करते थे, लेकिन अब वे इससे वंचित हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस पाबंदी के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं और इंस्टाग्राम से पुराने नियमों को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

    TikTok की राह पर इंस्टाग्राम

    इस फैसले को देखकर लगता है कि इंस्टाग्राम अब TikTok के मॉडल को अपना रहा है. TikTok पर भी यूजर्स को लाइव आने के लिए कम से कम 1000 फॉलोअर्स की जरूरत होती है. हालांकि यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर महज़ 50 सब्सक्राइबर के बाद भी लाइव फीचर मिल जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इंस्टाग्राम इस कदम से अपने लाइव कंटेंट की क्वालिटी को बेहतर बनाना चाहता है. जिनके पास 1000 फॉलोअर्स हैं, वे प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से कंटेंट बना रहे हैं, इसलिए उन्हें ही लाइव का विकल्प देना एक ‘फिल्टरिंग’ प्रक्रिया के तहत देखा जा रहा है.

    खर्च भी है एक वजह

    यह भी माना जा रहा है कि Meta (जो इंस्टाग्राम का पैरेंट कंपनी है) अपने खर्चों में कटौती करने के लिए यह कदम उठा रहा है. लाइव फीचर के लिए भारी सर्वर क्षमता और तकनीकी संसाधनों की जरूरत होती है, जिससे कंपनी का खर्च बढ़ता है. अगर यह फीचर कम लोगों को  मिलेगा, तो कंपनी का इनफ्रास्ट्रक्चर लोड भी घटेगा.

    यह भी पढ़ें:  ChatGPT यूज करने वाले हो जाएं सावधान! जानें कैसे आपकी प्राइवेसी पर मंडरा रहा खतरा, OpenAI ने उठाया कदम