ChatGPT यूज करने वाले हो जाएं सावधान! जानें कैसे आपकी प्राइवेसी पर मंडरा रहा खतरा, OpenAI ने उठाया कदम

    ChatGPT: हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है – ChatGPT की कुछ चैट्स गूगल सर्च में दिख रही थीं! यानी, जिन बातचीतों को आप निजी समझकर एआई से कर रहे थे, वे इंटरनेट पर खुलेआम पढ़ी जा सकती थीं.

    Those who use ChatGPT be careful Know how OpenAI is threatening your privacy
    Image Source: Freepik

    ChatGPT: हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है – ChatGPT की कुछ चैट्स गूगल सर्च में दिख रही थीं! यानी, जिन बातचीतों को आप निजी समझकर एआई से कर रहे थे, वे इंटरनेट पर खुलेआम पढ़ी जा सकती थीं. लेकिन राहत की बात ये है कि अब OpenAI ने इस गलती को पहचान लिया है और वह फीचर हटा दिया गया है जिसकी वजह से ये स्थिति बनी थी.

    OpenAI के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, डेन स्टकी ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि यह फीचर एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किया गया था. इसमें यूज़र्स को खुद ऑप्ट-इन करना होता था – यानी चैट को मैन्युअली चुनकर शेयर करने की प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी. इस दौरान एक लिंक जनरेट होता था जिसे इंटरनेट पर साझा किया जा सकता था, जिससे वह चैट गूगल जैसे सर्च इंजन में दिखाई देने लगती.

    OpenAI ने इस फीचर को किया बंद 

    हालांकि, स्टकी ने ये भी माना कि यह प्रक्रिया लोगों के लिए भ्रमित करने वाली हो सकती थी, जिससे यूज़र अनजाने में निजी बातें पब्लिक कर बैठे. इसी वजह से OpenAI ने इस फीचर को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी अब उन चैट्स को सर्च इंजन से हटाने के लिए Google और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

    सतर्क रहना जरूरी 

    इस पूरे घटनाक्रम से एक बात साफ हो गई है – ChatGPT ने आपकी चैट्स जानबूझकर पब्लिक नहीं की थीं, बल्कि जिन यूज़र्स ने चैट्स को शेयर किया, सिर्फ वही कंटेंट गूगल में दिख रहा था. अब जबकि ये फीचर बंद कर दिया गया है, यूज़र्स थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. फिर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई भी जानकारी साझा करते समय सतर्क रहना जरूरी है – चाहे वह एआई से बातचीत ही क्यों न हो.

     यह भी पढ़ें- सावधान! सुबह उठते ही करते हैं ये काम? हो जाइए सावधान, दिनभर थकान तय है!