नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने आज हमारी ज़िन्दगी के हर पहलू को छू लिया है. चाहे बच्चे पढ़ाई में हो या ऑफिस में काम कर रहे प्रोफेशनल, हर कोई AI की मदद से अपने कामों को आसान बना रहा है. भारत में भी इस तकनीक को लेकर क्रिएटिविटी कम नहीं है. भारतीय डेवलपर्स ने कई ऐसे AI टूल्स बनाए हैं जो भाषा, संस्कृति और स्थानीय जरूरतों को समझते हुए हमारी डिजिटल दुनिया को और भी बेहतर बना रहे हैं. आइए जानते हैं भारत के पांच प्रमुख AI टूल्स के बारे में.
Sarvam AI: भाषाओं की ताकत
Sarvam AI भारतीय भाषाओं के लिए खास AI मॉडल विकसित करता है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली जैसी भाषाओं में काम करने वाले टूल्स बनाता है जो बातचीत, अनुवाद और वॉयस असिस्टेंस को सहज बनाते हैं. Sarvam का उद्देश्य है कि भारत के वे लोग भी डिजिटल तकनीक का लाभ उठा सकें, जिन्हें अंग्रेजी भाषा की समझ कम है.
Krutrim: आपकी भाषा, आपका AI सहायक
Krutrim एक ऐसा AI असिस्टेंट है जो भारतीय भाषाओं और संस्कृति को बखूबी समझता है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में काम करता है और ईमेल लिखने, सवालों के जवाब देने, यात्रा की योजना बनाने जैसे रोजमर्रा के कामों को आसान बनाता है. यह आपकी भाषा में आपका डिजिटल साथी बनकर आपकी मदद करता है.
Veena: हिंदी और हिंग्लिश में प्राकृतिक आवाज
Veena AI टूल खास तौर पर हिंदी और हिंग्लिश में प्राकृतिक और भावपूर्ण आवाज बनाने के लिए बनाया गया है. यह भारतीय लहजे और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा वॉइस आउटपुट देता है जो बिलकुल इंसान जैसा सुनाई देता है. यह कॉल सेंटर, ऑनलाइन एजुकेशन और सरकारी सेवाओं में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है.
Gan.ai: पर्सनलाइज़्ड वीडियो का नया ज़माना
Gan.ai AI की मदद से हजारों पर्सनलाइज्ड वीडियो बना सकता है. इसमें हर वीडियो में ग्राहक का नाम, ऑफर या लोकेशन अपने आप जुड़ जाता है. इससे बिजनेस को बार-बार नए वीडियो शूट करने की जरूरत नहीं पड़ती. उदाहरण के लिए, अगर किसी कस्टमर का नाम राहुल है तो कंपनी उसके लिए “हाय राहुल, आज के ऑफर आपके इलाके में” जैसे वीडियो भेज सकती है.
Rephrase.ai: टेक्स्ट को बोलता वीडियो
Rephrase.ai टेक्स्ट को ऐसा वीडियो बना देता है जिसमें AI अवतार बोलता हुआ नजर आता है. यह तकनीक Adobe ने भी खरीदी है और अब इसे बड़े क्रिएटिव टूल्स के साथ जोड़ा गया है. यह टूल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वीडियो बनाना बहुत आसान और प्रभावशाली बनाता है.
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए OnePlus 15 के जबरदस्त फीचर, लुक और परफॉर्मेंस में भी होगा दमदार