लॉन्च से पहले सामने आए OnePlus 15 के जबरदस्त फीचर, लुक और परफॉर्मेंस में भी होगा दमदार

    OnePlus 15 की लॉन्चिंग की खबरें लगातार जोर पकड़ रही हैं. कंपनी इस महीने के अंत तक चीन में इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. ग्लोबल लेवल पर भी इस फोन के आने का इंतजार है, और इसके डिजाइन व फीचर्स की कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं.

    OnePlus 15 launching soon with Snapdragon 8 Gen 5 and 7300mAh battery
    Image Source: Social Media

    OnePlus 15 की लॉन्चिंग की खबरें लगातार जोर पकड़ रही हैं. कंपनी इस महीने के अंत तक चीन में इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. ग्लोबल लेवल पर भी इस फोन के आने का इंतजार है, और इसके डिजाइन व फीचर्स की कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. हाल ही में एक चाइनीज टेक ब्लॉगर ने OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी अहम जानकारी साझा की है. चलिए, जानते हैं इस नए फोन में क्या खास होगा.

    डिस्प्ले: शानदार विजुअल एक्सपीरियंस

    OnePlus 15 में 6.78 इंच का 1.5K BOE X3 डिस्प्ले मिलेगा, जो Dolby Vision सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले की खासियत है इसका डायनेमिक रिफ्रेश रेट जो 1Hz से लेकर 165Hz तक समायोजित हो सकेगा. यह 8T LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो प्रो XDR विजुअल, HDR Vivid और HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ यूजर को बेहतरीन अनुभव देगा. डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक होगी और फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा.

    प्रोसेसर और रैम: पावरफुल परफॉर्मेंस

    वनप्लस 15 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इसके साथ 16GB तक की LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज का विकल्प मिलेगा, जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई कमी नहीं रहेगी.

    बैटरी और सॉफ्टवेयर: दमदार बैटरी और लेटेस्ट OS

    इस स्मार्टफोन में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन ColorOS 16 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 16 बेस्ड है और यूजर को स्मूथ और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.

    कैमरा: प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल सेटअप

    OnePlus 15 में तीन रियर कैमरे होंगे. प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony LYT-700 वाइड लेंस है, जो OIS सपोर्ट करता है. इसके अलावा, 50MP का Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड (15mm) और 50MP का Samsung JN5 टेलीफोटो (85mm) लेंस मिलेगा, जिसमें 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट भी है. यह कैमरा सेटअप फोटोग्राफी को नए स्तर पर ले जाएगा.

    अन्य फीचर्स: आधुनिक टेक्नोलॉजी का संगम

    वनप्लस 15 नेक्स्ट जनरेशन कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जो बेहतर हीट डिसिपेशन सुनिश्चित करेगा. फोन में बड़ा बायोनिक वाइब्रेशन मोटर, स्टीरियो स्पीकर, मल्टीफंक्शनल NFC, और IR ब्लास्टर भी शामिल हो सकते हैं. USB-C पोर्ट और IP66/IP68/IP69 जैसी वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग मिलने की भी संभावना है. रंगों में ब्लैक, पर्पल और सैंड स्ट्रोम विकल्प देखने को मिल सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: AI से बदल जाएगा युद्ध का तरीका, 2030 तक ये टेक्नोलॉजी करेंगी राज, जानिए पूरी जानकारी