इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी, IPL के कई नाम शामिल

    बीसीसीआई ने 24 जून से शुरू हो रहे इस यूके टूर के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई युवा सितारे पहली बार अंतरराष्ट्रीय जूनियर मंच पर कदम रखेंगे.

    Indian Under-19 team announced for England tour
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- IPL

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट का भविष्य तैयार है और इसका अगला पड़ाव है इंग्लैंड का दौरा. बीसीसीआई ने 24 जून से शुरू हो रहे इस यूके टूर के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई युवा सितारे पहली बार अंतरराष्ट्रीय जूनियर मंच पर कदम रखेंगे. इस टूर में भारतीय टीम एक वॉर्मअप मुकाबले के अलावा 5 वनडे और 2 मल्टी-डे मैच खेलेगी.

    टीम की कमान संभालेंगे आयुष म्हात्रे

    17 वर्षीय मुंबई के ओपनर आयुष म्हात्रे को इस दौरे के लिए कप्तान चुना गया है. आयुष ने हाल ही में खेले गए IPL 2025 में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा था. उन्होंने 6 मैचों में 206 रन बनाए, 34 से अधिक की औसत और लगभग 187 के स्ट्राइक रेट के साथ.

    आयुष इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी, अंडर-19 एशिया कप और मुंबई की सीनियर टीम के लिए भी रन बना चुके हैं. उनका सर्वोच्च लिस्ट-ए स्कोर 181 रन रहा है.

    14 साल में टीम इंडिया में एंट्री

    टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम है 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने बिहार के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. IPL 2025 में खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 252 रन बनाए जिसमें एक शानदार शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 206 से ऊपर का रहा, जो उन्हें बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़ों की श्रेणी में खड़ा करता है.

    इतनी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय जूनियर टीम में शामिल होना ही उनकी प्रतिभा का प्रमाण है.

    स्क्वॉड में कौन-कौन हैं?

    इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है:  आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह, 

    स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

    क्यों खास है ये टूर?

    यह दौरा न केवल युवा खिलाड़ियों को विदेशी परिस्थितियों में खेलने का मौका देगा, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की दिशा भी तय कर सकता है. इंग्लैंड की स्विंगिंग कंडीशंस, लंबा दौरा और मैचों की विविधता—हर खिलाड़ी के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी.

    भविष्य के सितारों पर नजरें

    वैभव और आयुष जैसे युवा खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस इस बात का संकेत देती है कि भारत के पास क्रिकेट का भविष्य पहले से कहीं ज़्यादा रोशन है. अगर ये खिलाड़ी इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ते हैं, तो जल्दी ही हमें IPL नहीं, टीम इंडिया के ब्लू जर्सी में भी ये चेहरे नजर आ सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- 'मोदी के नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा...', पीएम मोदी ने पाकिस्तान को याद दिलाया भारत का शौर्य