नई दिल्ली: हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर उत्पन्न हुए सैन्य तनाव के प्रभाव अब अंतरराष्ट्रीय यात्रा क्षेत्र में भी दिखाई देने लगे हैं. भारत की प्रमुख ट्रैवल कंपनियों ने यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखते हुए तुर्किये और अजरबैजान जैसे देशों के लिए यात्रा संबंधी नई एडवाइजरी जारी की है. इन दोनों देशों ने हालिया घटनाओं के संदर्भ में पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताया है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.
ईजमाईट्रिप ने यात्रा से परहेज की अपील की
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक और अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर यात्रियों को इन देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. तुर्किये और अजरबैजान ने जिस तरह हालिया संघर्ष में पाकिस्तान का समर्थन किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम ऐसे किसी भी देश की यात्रा को बढ़ावा नहीं देंगे, जो भारत के मूल्यों के साथ खड़ा नहीं है."
पिट्टी ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में लगभग 2.87 लाख भारतीयों ने तुर्किये और 2.43 लाख यात्रियों ने अजरबैजान की यात्रा की थी. दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है – तुर्किये में GDP का लगभग 12% और अजरबैजान में 7.6%.
कॉक्स एंड किंग्स और ट्रैवोमिंट ने भी उठाया कदम
पर्यटन क्षेत्र की एक अन्य प्रमुख कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ने भी तुर्किये, अजरबैजान और उज्बेकिस्तान के लिए नई बुकिंग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. कंपनी के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा कि यह फैसला "देशहित और सिद्धांतों की रक्षा" के लिए लिया गया है और यात्रियों को संयम बरतने की सलाह दी गई है जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती.
इसी तरह ट्रैवोमिंट ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए सभी पैकेजों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी है. कंपनी के CEO आलोक के. सिंह ने कहा कि यात्रियों की मौजूदा बुकिंग को बिना किसी रद्दीकरण शुल्क के रद्द किया जा सकता है. इमरजेंसी स्थिति में फ्लाइट बुकिंग की सुविधा सीमित स्तर पर उपलब्ध रहेगी.
28 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के चलते 7 राज्यों के 28 हवाईअड्डों को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं.
इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट से बीते दो दिनों में 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई हैं. वहीं, पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के कारण मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है, जो अब यूरोप, अमेरिका और अन्य क्षेत्रों की ट्रांजिट फ्लाइट्स को भी संभाल रहा है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की नई गाइडलाइन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी यात्रियों को दोहरी सुरक्षा जांच से गुजरने की बात कही गई है. एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा जैसी एयरलाइनों ने यात्रियों से कहा है कि वे फ्लाइट के कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे ताकि सुरक्षा प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने हंसते-हंसते उड़ाया पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड, जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो