पाकिस्तानी आसमान तक पहुंच गया था भारतीय विमान, देखते ही इधर-उधर भागने लगी मुनीर की सेना; क्या है सच्चाई?

    पाकिस्तान में बुधवार का दिन पूरी तरह से हड़कंप और अफवाहों से भरा रहा, जब देश की सरकार और मीडिया ने दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

    Indian plane reached Pakistani sky Munir army
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने एक बार फिर उपमहाद्वीप को युद्ध की आशंका के साये में ला खड़ा किया है. पाकिस्तान में बुधवार का दिन पूरी तरह से हड़कंप और अफवाहों से भरा रहा, जब देश की सरकार और मीडिया ने दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

    आधी रात से शुरू हुआ डर का माहौल

    मामला तब भड़का जब मंगलवार देर रात पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. तरार ने इसे विश्वसनीय खुफिया सूत्रों पर आधारित चेतावनी बताया और भारत पर तनाव भड़काने का आरोप लगाया.

    तरार के इस बयान के बाद पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर भारत के हमले की खबरें दिनभर छाई रहीं. सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना के राफेल और Su-30MKI लड़ाकू विमानों को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास देखा गया. दावा किया गया कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की प्रतिक्रिया के बाद ये भारतीय विमान लौट गए.

    दो क्वाडकॉप्टर मार गिराने का दावा

    पीटीवी न्यूज और अन्य सरकारी मीडिया स्रोतों ने यह भी बताया कि भिम्बर और कोटली सेक्टरों में पाकिस्तान की निगरानी इकाइयों ने दो भारतीय क्वाडकॉप्टर को मार गिराया है, जो कथित तौर पर सीमा के पास टोही कर रहे थे.

    इमरान खान और रणनीतिकारों की प्रतिक्रियाएं

    इस घटनाक्रम के बीच जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने भी एक बयान जारी किया. बयान में खान ने कहा, “भारत को इस परमाणु तनाव के दौर में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए. शांति को कमजोरी न समझा जाए.”

    भारतीय सैन्य विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा (रिटायर्ड) ने चेतावनी दी कि “ऐसे तनावपूर्ण हालात में किसी भी पक्ष की छोटी सी चूक बड़ा युद्ध छेड़ सकती है.”

    अमेरिका की अपील और पाकिस्तान की तैयारी

    इस तनाव के मद्देनजर अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो दोनों देशों से संपर्क में हैं और उन्होंने संयम बरतने की सलाह दी है. मगर, स्थिति दिन-ब-दिन और गंभीर होती जा रही है. खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को ऑपरेशन की पूरी छूट दे दी है. उधर पाकिस्तान ने भी एलओसी पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है.

    एक और गंभीर संकेत यह है कि पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी अपने परिवारों को विदेश भेजने लगे हैं, जिससे अंदरूनी चिंता और अस्थिरता का संकेत मिलता है.

    ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान पर लटकी युद्ध की तलवार, अब तीन बड़े मुश्लिम देशों की एंट्री से दुनिया में हड़कंप!