अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की नृशंस हत्या, कुल्हाड़ी से काटी गर्दन; पार्किंग में लुढ़कता रहा सिर

    Indian man killed in US: अमेरिका के डलास शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.

    Indian-origin man brutally murdered in America neck chopped off with an axe
    Image Source: Social Media

    Indian man killed in US: अमेरिका के डलास शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र नागमल्लैया की हत्या उसी के एक कर्मचारी ने बेहद क्रूर तरीके से कर दी.

    आरोपी, जिसकी पहचान योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज के रूप में हुई है, ने मामूली विवाद को इतना बड़ा बना दिया कि उसने पहले धारदार हथियार से वार किए, फिर नागमल्लैया का सिर काट डाला और अमानवीय रूप से उसे कूड़ेदान में फेंक दिया.

    क्या था विवाद का कारण?

    घटना बुधवार को उस वक्त हुई, जब डलास स्थित एक मोटल में कार्यरत चंद्र नागमल्लैया ने अपने कर्मचारी योर्डानिस को टूटी हुई वाशिंग मशीन का उपयोग न करने को कहा. चौंकाने वाली बात यह रही कि नागमल्लैया ने यह बात सीधे ना कहकर एक अन्य कर्मचारी के माध्यम से अनुवाद करवा कर कहलवाई, यही बात आरोपी को नागवार गुज़री. इस मामूली बात पर आरोपी बेकाबू हो गया और धारदार हथियार से नागमल्लैया पर हमला कर दिया.

    पत्नी और बेटे के सामने हुआ निर्मम हत्याकांड

    हमले से जान बचाने के लिए नागमल्लैया पार्किंग से होकर फ्रंट ऑफिस की तरफ भागे, लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा. उनकी पत्नी और बेटे ने रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी धक्का दे दिया और फिर नागमल्लैया पर जानलेवा हमला कर दिया. उसने न सिर्फ सिर काटा, बल्कि उस पर लात मारी और फिर कटा हुआ सिर कूड़ेदान में फेंक दिया.

    गिरफ्तारी और आपराधिक पृष्ठभूमि

    घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद जब आरोपी मोटल के कूड़ेदान से बाहर निकल रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया है कि योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वाहन चोरी और हमले के मामले शामिल हैं.

    भारतीय दूतावास ने जताया दुख

    इस हृदयविदारक घटना पर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. अमेरिका में काम कर रहे लाखों भारतीयों के लिए यह खबर एक डरावना सच बनकर उभरी है.

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना को झटका! उड़ान भरते ही मिराज-5 फाइटर जेट हुआ क्रैश