पाकिस्तान के बाद अब भारत का तुर्की पर एक्शन, सरकार ने रद्द की सेलेबी हवाई अड्डे की सुरक्षा मंजूरी

    भारत ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi Airport Services की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, जो देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर काम कर रही थी.

    Indian Government cancelled the security license of Türkiye s Celebi company
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत की ओर से अब सिर्फ़ आतंकी ठिकानों को ही नहीं, बल्कि उनके समर्थकों को भी जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान को समर्थन देने की कीमत अब तुर्की को चुकानी पड़ रही है. भारत ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi Airport Services की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, जो देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर काम कर रही थी.

    यह फैसला नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र तत्काल प्रभाव से लिया गया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब उन सभी ताकतों के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन कर रही हैं.

    BCAS ने क्यों की मंजूरी रद्द?

    सरकारी बयान के अनुसार, "सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 21 नवंबर 2022 को सुरक्षा मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है." इसका अर्थ साफ है कि भारत की हवाई सीमा और एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगहों पर अब किसी ऐसे देश या उसकी कंपनी की मौजूदगी स्वीकार नहीं की जाएगी, जो भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़ा हो.

    क्या है Celebi एयरपोर्ट सर्विसेज?

    सेलेबी, तुर्की की एक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी है जो भारत में कई प्रमुख हवाई अड्डों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद में बैगेज हैंडलिंग, रैंप सर्विस, और कार्गो प्रबंधन जैसी सेवाएं दे रही थी. सुरक्षा मंजूरी रद्द होने के बाद अब यह कंपनी भारत में किसी भी एयरपोर्ट पर काम नहीं कर पाएगी.

    पाकिस्तान का साथ, तुर्किए को पड़ा भारी

    हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन और तकनीकी सहायता दी. यही नहीं, तुर्की के बयानों से भी यह स्पष्ट हुआ कि वह पाकिस्तान के साथ खड़ा है. भारत में इसके खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ा, सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड करने लगा, और अब सरकार ने भी तुर्की के खिलाफ नीति और नीयत दोनों स्तरों पर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के जिगरी यार तुर्की पर एजुकेशन स्ट्राइक.. JNU, DU और जामिया ने दिया झटका, जानें क्या फैसला लिया?