Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जारी सैन्य संघर्ष ने पूरे पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति बना दी है. इस टकराव के बीच बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक ईरान में फंसे हुए हैं. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार, 15 जून 2025 को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें भारतीय समुदाय से सतर्कता बरतने और घबराने से बचने की अपील की गई है.
दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में साफ कहा कि भारत के नागरिक घबराएं नहीं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए सतर्क रहें. ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में लगातार बने रहने की सलाह दी गई है. इजरायल की ओर से किए गए हमले के बाद देश में उत्पन्न हालात गंभीर हो सकते हैं, ऐसे में किसी भी अफवाह से दूर रहना जरूरी है.
दूतावास ने साझा किया गूगल फॉर्म और टेलीग्राम लिंक
भारतीय मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक गूगल फॉर्म साझा किया है. इसमें ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे इस फॉर्म को भरें और अपना विवरण दें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में दूतावास उनसे तुरंत संपर्क कर सके. साथ ही, दूतावास ने एक टेलीग्राम चैनल का लिंक भी जारी किया है, जो सिर्फ ईरान में मौजूदा भारतीय नागरिकों के लिए है. इससे उन्हें समय-समय पर जरूरी अपडेट्स और निर्देश भेजे जाएंगे.
सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश
दूतावास ने एडवाइजरी में कुछ जरूरी सुरक्षा दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. अनावश्यक यात्रा और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें. स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करें. दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर बनाए रखें. संकट के समय घबराने की बजाय संयम से काम लें.
जारी किए गए आपात संपर्क नंबर
तेहरान स्थित भारतीय मिशन ने आपातकालीन संपर्क के लिए कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं, जिनके जरिए ज़रूरत पड़ने पर सहायता ली जा सकती है. दूतावास का कहना है कि वे ईरान में मौजूद सभी भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Advisory for all Indian nationals and Persons of Indian Origin currently in Iran. @MEAIndia @IndianDiplomacy pic.twitter.com/hACYKyaeId
— India in Iran (@India_in_Iran) June 15, 2025
गौरतलब है कि 13 जून को इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया, जिसमें परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. जवाब में ईरान ने भी हमला किया है. इस युद्ध की गंभीरता को देखते हुए भारतीय मिशन की सक्रियता और एडवाइजरी राहत देने वाली है.
ये भी पढ़ें: 'जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान..', डोनाल्ड ट्रंप फिर चलाएंगे सीजफायर एक्सप्रेस, बोले - ईरान-इजरायल की जंग रुकवाउंगा