23 मिनट तक थर्राता रहा पाकिस्तान, आतंक के अड्डों पर हमला कर भारत ने लिया अपना बदला

    Operation Sindoor: बुधवार की तड़के भारतीय सेना ने एक तेज़, योजनाबद्ध और प्रभावशाली कार्रवाई को अंजाम देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. यह ऑपरेशन विशेष रूप से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ था.

    Indian Army Operation Sindoor timline amid war tention
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: बुधवार की तड़के भारतीय सेना ने एक तेज़, योजनाबद्ध और प्रभावशाली कार्रवाई को अंजाम देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. यह ऑपरेशन विशेष रूप से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ था. सेना ने केवल आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को छेड़ा तक नहीं. यह पूरी कार्रवाई बिना किसी उकसावे के की गई, लेकिन एक स्पष्ट संदेश के साथ – भारत अपने नागरिकों पर हमलों का मुँहतोड़ जवाब देगा.

    यह जवाब था पहलगाम में हुए आतंकी हमले का, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस हमले को अनदेखा नहीं किया जाएगा, और 'ऑपरेशन सिंदूर' उसी प्रतिशोध का रूप था.

    ऑपरेशन सिंदूर की मिनट-दर-मिनट टाइमलाइन:


    1.28 AM – भारतीय सेना के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल ADGPI से एक सांकेतिक ट्वीट किया गया:
    "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः"
    (अर्थ: प्रहार के लिए तत्पर, विजय के लिए प्रशिक्षित).
    यही था ऑपरेशन के आरंभ का संकेत.

    1.28 AM से 1.51 AM के बीच – पाकिस्तान के कई इलाकों, खासकर POK के मुजफ्फराबाद क्षेत्र में धमाकों की आवाजें सुनी गईं. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ग्रिड स्टेशनों को निशाना बनाया गया. कई जगह अफरा-तफरी का माहौल रहा.

    1.51 AM – सेना ने एक और ट्वीट कर ऑपरेशन की पुष्टि की:
    "#PahalgamTerrorAttack Justice is Served. Jai Hind"
    (अर्थ: अब न्याय हो चुका है. जय हिंद!)

    अमेरिका को दी गई जानकारी, हाई अलर्ट पर रक्षा इकाइयां


    जैसे ही ऑपरेशन संपन्न हुआ, भारतीय सुरक्षा तंत्र पूरी तरह हाई अलर्ट पर आ गया. सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिवेट कर दिया गया. साथ ही, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को इस कार्रवाई की जानकारी दी. वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि भी की.

    इस घटनाक्रम पर अमेरिका की ओर से शुरुआती प्रतिक्रियाएं भी आईं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और वे आशा करते हैं कि यह संघर्ष जल्द खत्म होगा. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

    राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं


    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया – "भारत माता की जय!"
    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर भारतीय सेना की सराहना की.
    चंद्रबाबू नायडू ने कहा – "Jai Hind!"

    संदेश स्पष्ट है
    'ऑपरेशन सिंदूर' का उद्देश्य सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना ही नहीं, बल्कि यह भी स्पष्ट करना है कि भारत की जमीन पर खून बहाने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. यह ऑपरेशन सटीक रणनीति, तेज़ एक्शन और ठोस इरादों का प्रतीक बन गया है.

    यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की