भारतीय सेना डरा नहीं सकी... बलूचों का जिक्र कर आसिम मुनीर ने उगला जहर; कहा- तुम्हारी 10 नस्लें भी

    जनरल मुनीर काफी गुस्से में नजर आए और उनकी बातों से घबराहट भी झलक रही थी. कार्यक्रम के दौरान मंच के नीचे मौजूद लोग लगातार धार्मिक नारे भी लगा रहे थे.

    Indian army Asim Munir Balochs
    आसिम मुनीर | Photo: X

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने हाल ही में पाकिस्तान में प्रवासियों (ओवरसीज पाकिस्तानियों) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत और बलूच अलगाववादियों के खिलाफ तीखी और भड़काऊ बातें कहीं.

    इस दौरान उन्होंने बलूचिस्तान में चल रहे विद्रोह का जिक्र करते हुए वहां के अलगाववादी समूहों को आतंकवादी करार दिया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में थोड़ा-बहुत जो आतंकवाद है, उसे लेकर कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि ऐसे माहौल में देश में कोई निवेश नहीं आएगा. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "क्या ये कुछ आतंकवादी पाकिस्तान का भविष्य छीन सकते हैं? बिल्कुल नहीं."

    घबराहट में थे मुनीर

    इस भाषण के दौरान जनरल मुनीर काफी गुस्से में नजर आए और उनकी बातों से घबराहट भी झलक रही थी. कार्यक्रम के दौरान मंच के नीचे मौजूद लोग लगातार धार्मिक नारे भी लगा रहे थे.

    जनरल मुनीर ने भारत का जिक्र करते हुए कहा,

    "13 लाख की भारतीय सेना अगर अपनी पूरी ताकत के साथ भी पाकिस्तानी फौज को डरा नहीं सकी, तो ये कुछ आतंकवादी क्या हमें हरा पाएंगे?" उन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान का "माथे का झूमर" बताया और अलगाववादियों को ललकारते हुए कहा, "तुम 1500 लोग कहोगे कि बलूचिस्तान ले जाओगे? तुम्हारी अगली 10 नस्लें भी इसे नहीं ले जा पाएंगी."

    इसके बाद उन्होंने धमकी भरे अंदाज़ में कहा कि पाकिस्तानी सेना बहुत जल्द बलूच आतंकवादियों का खून बहाएगी और उन्हें खत्म कर देगी.

    अपने भाषण में जनरल मुनीर ने पाकिस्तान के बनने की कहानी भी दोहराई और कहा कि पाकिस्तान "कलमे की बुनियाद पर बना है", और ये मदीना के बाद दुनिया की दूसरी इस्लामी रियासत है. उन्होंने भारत के मुसलमानों को वहां के हिंदुओं से अलग बताते हुए द्विराष्ट्र सिद्धांत (Two-Nation Theory) को भी सही ठहराया.

    ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के करीबी दुर्गेश पाठक के घर CBI का छापा, आतिशी बोलीं- गुजरात में AAP ही...