अरविंद केजरीवाल के करीबी दुर्गेश पाठक के घर CBI का छापा, आतिशी बोलीं- गुजरात में AAP ही...

    आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और गुजरात चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई विदेशी फंडिंग (FCRA) से जुड़ी जांच के तहत की गई है.

    CBI raids Durgesh Pathak house Arvind Kejriwal Atishi AAP Gujarat
    आतिशी | Photo: ANI

    आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और गुजरात चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई विदेशी फंडिंग (FCRA) से जुड़ी जांच के तहत की गई है. CBI ने इस मामले में एक दिन पहले केस दर्ज किया था.

    CBI की इस कार्रवाई के बाद AAP ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को दबाने और खत्म करने की कोशिश कर रही है. वहीं, CBI अधिकारियों ने बताया कि ये रेड विदेशी चंदा नियम (Foreign Contribution Regulation Act) के कथित उल्लंघन को लेकर की गई है.

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा,

    "जैसे ही AAP ने गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, वैसे ही हमारे नेता दुर्गेश पाठक के घर रेड हो गई. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी डरी हुई है, क्योंकि गुजरात में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें टक्कर दे सकती है."

    पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस छापेमारी की निंदा करते हुए कहा,

    "गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर रेड पड़ना कोई इत्तेफाक नहीं है. ये बीजेपी की घबराहट और डर का नतीजा है. उन्हें पता है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है."

    ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में 50 से अधिक घरों में लगी आग, जिंदा जले 4 बच्चे; झुग्गियों में रखे सिलेंडर ब्लास्ट