फ्रांसीसी फाइटर जेट्स की तिकड़ी को जंग में उतारेगा भारत! राफेल, मिराज और जगुआर से पाकिस्तान में दहशत

    कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को हवा दे दी है. भारतीय नेतृत्व ने आतंकवाद और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब देने का इरादा जताया है. ऐसे माहौल में अगर भारत सैन्य कार्रवाई का फैसला करता है, तो भारतीय वायुसेना के पास एक विनाशकारी विकल्प मौजूद है—फ्रांसीसी मूल के तीन जानलेवा फाइटर जेट्स: जगुआर, मिराज 2000 और राफेल.

    India will send a trio of French fighter jets into battle Pakistan is terrified by Rafale Mirage and Jaguar
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    पेरिस/नई दिल्ली: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को हवा दे दी है. भारतीय नेतृत्व ने आतंकवाद और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब देने का इरादा जताया है. ऐसे माहौल में अगर भारत सैन्य कार्रवाई का फैसला करता है, तो भारतीय वायुसेना के पास एक विनाशकारी विकल्प मौजूद है—फ्रांसीसी मूल के तीन जानलेवा फाइटर जेट्स: जगुआर, मिराज 2000 और राफेल.

    इन तीनों फाइटर जेट्स की संयुक्त तैनाती पाकिस्तान के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं होगी. इससे पहले भी भारत ने पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक के जरिए आतंक के अड्डों पर सीधा वार किया था. और अब, हालात फिर उसी मोड़ पर खड़े हैं.

    आसमान में भारत की फ्रांसीसी ताकत

    1. जगुआर: दुश्मन के अड्डों पर सीधी चोट

    1979 में वायुसेना में शामिल हुआ SEPECAT Jaguar, डीप स्ट्राइक के लिए बनाया गया घातक फाइटर है.

    स्पीड: 1,700 किमी/घंटा

    रेंज: 850 किमी (पेलोड के साथ)

    पेलोड: 4,500 किलोग्राम तक

    हथियार: लेजर गाइडेड बम, AS-30L मिसाइलें, एंटी-शिप मिसाइलें

    अपग्रेड: AESA रडार, डिजिटल नेविगेशन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमता

    जगुआर दुश्मन के एयरबेस, टैंकों और बंदरगाहों पर हमला करने में माहिर है. भारतीय वायुसेना ने इसे नए जमाने के युद्ध के अनुरूप अपग्रेड कर लिया है.

    2. मिराज 2000: सटीक वार का मास्टर

    "वज्र" के नाम से पहचाना जाने वाला मिराज 2000 1985 में वायुसेना का हिस्सा बना.

    स्पीड: 2,350 किमी/घंटा

    रेंज: 1,550 किमी

    सर्विस सीलिंग: 59,000 फीट

    पेलोड: 6,300 किलोग्राम

    हथियार: MICA मिसाइल्स, Magic-II शॉर्ट रेंज मिसाइल्स, लेजर गाइडेड बम

    कारगिल युद्ध और बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे मिशनों में मिराज ने अपनी धाक साबित की है. आज भी भारतीय मिराज जेट्स पूरी तरह अपग्रेडेड हैं और हवा से हवा व जमीन पर घातक हमले करने में सक्षम हैं.

    3. राफेल: आसमान का अदृश्य शिकारी

    2020 में शामिल हुआ Dassault Rafale वायुसेना का सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट है.

    स्पीड: 2,222 किमी/घंटा

    रेंज: 3,700 किमी से ज्यादा

    पेलोड: 9,500 किलोग्राम

    हथियार: Meteor मिसाइल (150 किमी रेंज), SCALP-EG क्रूज मिसाइल, एंटी-शिप मिसाइलें

    तकनीक: AESA रडार, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले

    राफेल को "गेमचेंजर" यूं ही नहीं कहा जाता. इसकी Meteor मिसाइल से पाकिस्तान के किसी भी फाइटर जेट का मुकाबला नहीं है. राफेल दुश्मन के रडार को जाम कर सकता है, मिसाइलों को चकमा दे सकता है और आंखों के इशारे से निशाना साध सकता है.

    पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती

    अगर भारतीय वायुसेना ने एक साथ जगुआर, मिराज और राफेल को मोर्चे पर उतारा, तो पाकिस्तान के पास इन फाइटर्स का कोई जवाब नहीं है. पाकिस्तानी वायुसेना के मौजूदा बेड़े में ऐसा कोई फाइटर नहीं है जो मिराज और राफेल जैसी क्षमताओं का मुकाबला कर सके. यहां तक कि चीन से मिले J-10 और JF-17 भी राफेल के सामने कमजोर साबित होते हैं.

    ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की एंट्री, मुनीर की सेना को दिया PL-15 मिसाइल, अब हो कर रहेगी जंग!