India Safran Fighter Jet Plan: भारत अब अपने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और फ्रांस की दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी Safran मिलकर ऐसा जेट इंजन तैयार करने जा रहे हैं, जो भारत के स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर AMCA को उड़ान देने के लिए पूरी तरह सक्षम होगा. यह प्रोजेक्ट सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि रणनीतिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक निर्णायक कदम है.
Safran इस प्रोजेक्ट में भारत को 100 प्रतिशत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर देने को तैयार है. इससे भारत में ही एक शक्तिशाली 120 किलोन्यूटन थ्रस्ट वाला एयरो इंजन डिजाइन, विकसित, परीक्षण, सर्टिफिकेशन और उत्पादन किया जा सकेगा. DRDO की गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (GTRE) इस प्रोजेक्ट की तकनीकी रीढ़ होगी.
राजनाथ सिंह की पुष्टि, कैबिनेट मंजूरी जल्द
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'द इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम' में इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई है. उन्होंने साफ कहा, "हमने स्वदेशी फाइटर जेट इंजन निर्माण की दिशा में अहम कदम बढ़ा दिए हैं." इस प्रोजेक्ट को जल्द ही कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसकी लागत लगभग 7 अरब डॉलर आंकी गई है.
एयरो-इंजन में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
भारत के पास अब तक स्वदेशी एयरो-इंजन निर्माण की पूरी क्षमता नहीं थी. GE-F404 इंजन की डिलीवरी में देरी और विदेशी निर्भरता की वजह से तेजस मार्क-1A जैसे प्रोजेक्ट प्रभावित हुए. अब Safran की साझेदारी से भारत को IP राइट्स और लाइसेंसिंग कंट्रोल भी मिलेगा, जिससे एक मजबूत एयरो इंजन इकोसिस्टम देश में ही विकसित होगा.
HAL और GE के साथ भी प्रगति
GE-F414 इंजन को लेकर HAL और GE के बीच डील लगभग तय है, जिसमें 80% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर शामिल होगा. लेकिन यह इंजन सिर्फ 98 किलोन्यूटन थ्रस्ट प्रदान करता है, जबकि AMCA के लिए ज्यादा शक्तिशाली इंजन की जरूरत है.
भारतीय वायुसेना को मिलेगी नई धार
AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) को 2035 तक उत्पादन के लिए तैयार करने की योजना है. इसमें स्टेल्थ फीचर्स, सर्पेन्टाइन एयर इनटेक, और एडवांस्ड सेंसर फ्यूजन जैसी अत्याधुनिक क्षमताएं होंगी. भारतीय वायुसेना की योजना है कि वह 126 AMCA जेट (7 स्क्वाड्रन) को अपने बेड़े में शामिल करे, जिनमें से पहले दो GE-F414 इंजन पर आधारित होंगे और बाकी पांच स्क्वाड्रन Safran-India के संयुक्त रूप से बनाए गए 120 kN इंजन से उड़ान भरेंगे.
यह भी पढ़ें- Box Office पर 'महावतार नरसिम्हा' का जादू बरकरार, शुक्रवार को कमाई में बड़ा उछाल