Box Office पर 'महावतार नरसिम्हा' का जादू बरकरार, शुक्रवार को कमाई में बड़ा उछाल

    Mahavatar Narsimha Box Office: बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा इन दिनों जबरदस्त बॉक्स ऑफिस हलचल से गुजर रहा है. एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित 'वॉर 2' ने पर्दे पर एंट्री ली है, तो वहीं दूसरी ओर रजनीकांत की एक्शन से भरपूर 'कुली' भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.

    The magic of Mahavatara Narasimha continues at the Box Office huge jump in earnings on Friday
    Image Source: Social Media

    Mahavatar Narsimha Box Office: बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा इन दिनों जबरदस्त बॉक्स ऑफिस हलचल से गुजर रहा है. एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित 'वॉर 2' ने पर्दे पर एंट्री ली है, तो वहीं दूसरी ओर रजनीकांत की एक्शन से भरपूर 'कुली' भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. ऐसे में जहां नई फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, वहीं कुछ पुरानी फिल्मों की रफ्तार अब थोड़ी थमती नजर आ रही है, खासकर अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’.

    लेकिन इन सबके बीच एक फिल्म है जो अब भी अपने दम पर टिककर चल रही है और वो है, 'महावतार नरसिम्हा'. ये एनिमेटेड मायथॉलॉजिकल फिल्म लोगों के दिलों पर छाई हुई है और इसकी कमाई में एक बार फिर से जोश देखने को मिला है.

    धार्मिक आस्था और एनीमेशन का दमदार संगम

    ज़ेन जी द्वारा निर्मित यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कथा पर आधारित है, जिसमें हिरण्यकश्यप के अत्याचारों से भक्त प्रह्लाद की रक्षा की कहानी को भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया है. फिल्म खासकर फैमिली ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है और यही वजह है कि शुक्रवार को इसकी कमाई ने फिर छलांग लगाई.

    शुक्रवार की कमाई: ₹2 करोड़
    भारत में अब तक की कुल कमाई: ₹220.75 करोड़
    वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹286 करोड़

    नए चेहरों की चमक अब मद्धम

    18 अगस्त को रिलीज हुई 'सैयारा' ने शुरुआत में शानदार परफॉर्म किया था. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हुई और बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, फिल्म की रफ्तार अब धीमी हो चली है.

    पांचवें शुक्रवार की कमाई: ₹30 लाख
    भारत में कुल कलेक्शन: ₹326.10 करोड़
    वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹551 करोड़

    हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन यह अब भी इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जा रही है. साथ ही इस फिल्म ने इंडस्ट्री को दो नए टैलेंटेड चेहरे दिए हैं, जो आने वाले समय में और चमक सकते हैं.

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से यारी पड़ गई एदोर्गन को भारी! ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय पर्यटकों ने मोड़ा मुंह