युद्ध हुआ तो ध्वस्त हो जाएगा पाकिस्तान, भारतीय वायुसेना की ताकत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    युद्ध की अटकलों के बीच हर कोई जानना चाहता है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो क्या स्थिति देखने को मिलेगी. ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि पाकिस्तान की वायुसेना वास्तव में कितनी सक्षम है और यह भारत के मुकाबले कहां खड़ी होती है। आइए, दोनों देशों की वायुसेना की ताकत का एक तुलनात्मक विश्लेषण करते हैं

    India vs Pakistan fighter jet comparison Opreation Sindoor
    Image Source: Social Media

    भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गई पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब दे दिया है. भारतीय वायुसेना ने 6 मई की आधी रात को पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. इस रणनीतिक सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान अब भी भारत को हमले की धमकी दे रहा है. 

    युद्ध की अटकलों के बीच हर कोई जानना चाहता है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो क्या स्थिति देखने को मिलेगी. ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि पाकिस्तान की वायुसेना वास्तव में कितनी सक्षम है और यह भारत के मुकाबले कहां खड़ी होती है। आइए, दोनों देशों की वायुसेना की ताकत का एक तुलनात्मक विश्लेषण करते हैं:

    कुल एयरक्राफ्ट की संख्या:

    भारत: 2229 एयरक्राफ्ट
    पाकिस्तान: 1399 एयरक्राफ्ट

    फाइटर जेट्स:

    भारत: 513
    पाकिस्तान: 328

    अटैक एयरक्राफ्ट:

    भारत: 130
    पाकिस्तान: 99

    ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट:

    भारत: 270
    पाकिस्तान: 64

    स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट:

    भारत: 74
    पाकिस्तान: 27

    एरियल टैंकर एयरक्राफ्ट:

    भारत: 6
    पाकिस्तान: 4

    ट्रेनर एयरक्राफ्ट:

    भारत: 351
    पाकिस्तान: 565 (इस क्षेत्र में पाकिस्तान भारत से आगे है)

    हेलीकॉप्टर:

    भारत: 899
    पाकिस्तान: 373

    अटैक हेलीकॉप्टर:

    भारत: 80
    पाकिस्तान: 57

    ये भी पढ़ें: भारत ने उड़ाए पाक के चीथड़े; ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाए शहबाज, बोले - सिर्फ हमला नहीं किया, मजाक भी उड़ाया