बोलन, बलूचिस्तान में एक बार फिर पाकिस्तान को गहरी चोट लगी है. मंगलवार, 7 मई 2025 को, बलूचिस्तान के मच कुंड इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (STOS) ने पाकिस्तानी सेना के गश्ती काफिले पर रिमोट-कंट्रोल आईईडी से हमला किया. धमाका इतना जबरदस्त था कि सैन्य वाहन पूरी तरह तबाह हो गया और उसमें सवार सभी 12 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी ली
यह हमला शोरकंद क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब सेना की टुकड़ी इलाके में नियमित गश्त कर रही थी. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे “निर्धारित कार्रवाई” बताया है. पिछले कुछ समय से बलूच लिबरेशन आर्मी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है और यह हमला उसी श्रृंखला की एक कड़ी माना जा रहा है.
गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब पाकिस्तान पहले ही सुरक्षा और कूटनीतिक मोर्चे पर घिरा हुआ है. एक दिन पहले ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले से ध्वस्त किया था. ऐसे में बलूचिस्तान से आई यह खबर पाकिस्तान के लिए दोहरी चिंता लेकर आई है.
ये भी पढ़ेंः अमृतसर में आधी रात को तेज धमाकों की आवाज, 5 मिनट में 3 बार हुआ ब्लास्ट; डर से कांप उठे लोग