अमृतसर में आधी रात को तेज धमाकों की आवाज, 5 मिनट में 3 बार हुआ ब्लास्ट; डर से कांप उठे लोग

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमृतसर में रात को अचानक सुनाई दिए तेज धमाकों ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया.

    Loud explosions heard in Amritsar at midnight
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमृतसर में रात को अचानक सुनाई दिए तेज धमाकों ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया. बुधवार देर रात करीब 1:15 बजे से 1:20 के बीच शहर के अलग-अलग हिस्सों में तीन से चार धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं. इससे पहले रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच जिला प्रशासन द्वारा नागरिक सुरक्षा को लेकर ब्लैकआउट अभ्यास किया गया था. इन घटनाओं ने लोगों को असमंजस में डाल दिया — क्या यह अभ्यास का हिस्सा था या कुछ और?

    धमाकों से सहमे लोग, पुलिस ने की पुष्टि

    धमाकों की आवाजें इतनी तेज थीं कि दूर-दराज के इलाकों में भी महसूस की गईं. हालांकि, अभी तक किसी आधिकारिक स्रोत ने इन धमाकों की पुष्टि नहीं की है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने भी धमाकों जैसी आवाज सुनी, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. हमने सतर्कता बरतते हुए ब्लैकआउट किया है.” इस बयान से कुछ हद तक लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन आवाजों की असली वजह अब भी रहस्य बनी हुई है.

    क्या था सोनिक बूम?

    विशेषज्ञों के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि यह धमाके फाइटर जेट्स की सुपरसोनिक उड़ान की वजह से हुए हों. जब कोई विमान ध्वनि की गति को पार करता है, तो ‘सोनिक बूम’ यानी एक तेज धमाका होता है जो सामान्य लोगों को विस्फोट जैसा महसूस होता है. हालांकि, फिलहाल इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    ब्लैकआउट अभ्यास ने बढ़ाई सतर्कता

    इससे पहले, रात को अमृतसर में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत ब्लैकआउट किया गया था. जिला जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) ने बताया कि यह MHA (गृह मंत्रालय) के निर्देश पर किया गया एक देशव्यापी अभ्यास था, जिसका उद्देश्य था यह परखना कि किसी आपात स्थिति में आम नागरिक और प्रशासन कितनी जल्दी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. DPRO ने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, घरों में रहें और लाइटें बंद रखें. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें.

    देशभर में चला सुरक्षा अभ्यास

    अमृतसर ही नहीं, बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार के कई शहरों में भी यह ब्लैकआउट अभ्यास किया गया. दिल्ली के राष्ट्रपति भवन और विजय चौक, पटना के राजभवन, और सूरत, ग्वालियर, शिमला जैसे शहरों ने भी इसमें भाग लिया. बुधवार को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, जयपुर जैसे मेट्रो शहरों में भी नागरिक सुरक्षा को लेकर कई तरह के अभ्यास किए गए.

    ये भी पढ़ेंः 'भारत फिर हमला करेगा', पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को सता रहा डर; अल्लाह से मांग रहे खैरियत की दुआ