नई दिल्ली: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलकर तनाव को हवा देने की कोशिश की है. मुनीर के इन बयानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की मंशा और मानसिकता को बेनकाब कर दिया है. इसके बाद आसिम मुनीर के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह लताड़ा है.
आपको बता दें कि हाल ही में फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित करते हुए मुनीर ने खुलेआम परमाणु युद्ध की धमकी दी. उन्होंने कहा, "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी नीचे ले जाएंगे." वहीं अब इन धमकियों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया है कि भारत किसी परमाणु ब्लैकमेल आगे नहीं झुकेगा.
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है. परमाणु हथियारों की धमकियां पाकिस्तान की आदत है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्पष्ट तौर पर देख सकता है कि इस तरह के बयान कितने गैर जिम्मेदाराना है."
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि, "ये बयान उस संदेह को भी और मजबूत करते हैं जो पहले से ही मौजूद है कि जिस देश में सेना आतंकवादी संगठनों के साथ मिली हुई है, वहां परमाणु हथियारों के नियंत्रण और जिम्मेदारी पर भरोसा नहीं किया जा सकता. यह भी चिंताजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं." विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि, "भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे."
सिंधु को लेकर मुनीर की गीदड़भभकी
सिंधु जल संधि पर बोलते हुए जनरल मुनीर ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए और यहां तक कह डाला कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई बांध बनाता है, तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से उड़ा देगा. उन्होंने दावा किया कि भारत की सिंधु जल संधि को स्थगित करने की हालिया पहल से पाकिस्तान में 25 करोड़ लोग भुखमरी की चपेट में आ सकते हैं. मुनीर ने कहा कि, "हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए और जैसे ही वह ऐसा करेगा, हम दस मिसाइलों से उसे नष्ट कर देंगे. सिंधु नदी भारतीयों की निजी संपत्ति नहीं है और हमें मिसाइलों की कोई कमी नहीं."
ये भी पढ़ें: ट्रंप की गोद में बैठकर भारत को ललकार रहे आसिम मुनीर, फिर भी क्यों चुप हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?