अमेरिका के फ्लोरिडा में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उग्र बयान दिया है. प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है और यदि किसी ने उसे “डुबोने” की कोशिश की, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा. इतना ही नहीं, मुनीर ने दावा किया कि भारत सिंधु नदी पर बांध बना रहा है और उन्होंने खुलकर चेतावनी दी कि “पहले बांध बनने दीजिए, फिर हम उसे मिसाइल से उड़ा देंगे.”
यह पहला मौका नहीं है जब मुनीर अमेरिकी धरती से भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं. सीजफायर के बाद यह उनकी दूसरी अमेरिका यात्रा है. पिछली बार वह सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे, जो किसी भी पाकिस्तानी सेना प्रमुख के लिए असाधारण कदम था. जानकारों का कहना है कि इसके बाद से ही मुनीर का आत्मविश्वास चरम पर है और वह अंतरराष्ट्रीय मंचों से लगातार आक्रामक बयान दे रहे हैं.
पाकिस्तान की पुरानी आदत
2019 से अब तक पाकिस्तान सरकार या उससे जुड़े वरिष्ठ नेता कम से कम 8 बार भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. इनमें पूर्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और रेल मंत्री हनीफ अब्बासी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान उच्च स्तरीय वार्ता के लिए दबाव बना रहा है, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस समय किसी बड़ी बातचीत के पक्ष में नहीं है. इसी बीच भारतीय सेना प्रमुख के हालिया युद्ध संबंधी बयान ने इस बेचैनी को और बढ़ा दिया है.
ट्रंप की चुप्पी पर सवाल
अमेरिका में बैठकर आधी दुनिया को तबाह करने की धमकी देना, और उस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मौन—यह सवालों को जन्म दे रहा है. ट्रंप हाल ही में कह चुके थे कि भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की आशंका थी, जिसे रोकना आवश्यक था. फिर मुनीर के ताजा बयान पर चुप्पी क्यों?
पर्दे के पीछे की डील
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप की चुप्पी के पीछे तीन अहम डीलें हैं. पहली, पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद की योजना—क्योंकि 2019 से 2024 तक पाकिस्तान द्वारा खरीदे गए 80% हथियार चीन निर्मित रहे हैं. दूसरी, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा समझौता, जिसमें ट्रंप के बेटे को सीधा लाभ मिलने की संभावना है. ‘वर्ल्ड लिबर्टी फाउंडेशन’—जिसका नेतृत्व जूनियर ट्रंप करते हैं—ने हाल ही में ‘पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल’ से करार किया है, जिसके मुखिया खुद जनरल मुनीर हैं.
यह भी पढ़ें: चीन से कतरा रहा अमेरिका, भारत पर ढा रहा सितम! ड्रैगन पर टैरिफ लगाने में हो रही ट्रंप की हवा टाइट?