अब जानवर भी करेंगे ब्लड डोनेट! भोपाल में खुलेगा जानवरों के लिए ब्लड बैंक; मिलेगा कुत्ते, बिल्ली, गाय का खून

    भोपाल में देश का दूसरा और राज्य का पहला एनिमल ब्लड बैंक जल्द ही शुरू होने जा रहा है. यहां पर गाय, भैंस, कुत्ते और बिल्लियां जैसे पालतु व दुधारू जानवर खून दान कर सकेंगे, जिसे जरूरतमंद बीमार जानवरों की जान बचाने के लिए उपयोग किया जाएगा.

    India s first animal blood bank to open in Bhopal dogs cats cows and horses to become blood donors
    Image Source: Freepik

    Bhopal News: क्या आपने कभी सोचा है कि इंसानों की तरह अब जानवर भी खून दान कर सकेंगे? जी हां, मध्य प्रदेश इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. राजधानी भोपाल में देश का दूसरा और राज्य का पहला एनिमल ब्लड बैंक जल्द ही शुरू होने जा रहा है. यहां पर गाय, भैंस, कुत्ते और बिल्लियां जैसे पालतु व दुधारू जानवर खून दान कर सकेंगे, जिसे जरूरतमंद बीमार जानवरों की जान बचाने के लिए उपयोग किया जाएगा.

    स्टेट एनिमल हॉस्पिटल में होगी शुरुआत

    केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मार्गदर्शन में यह ब्लड बैंक भोपाल के स्टेट एनिमल हॉस्पिटल में स्थापित किया जाएगा. फिलहाल इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और अक्टूबर के आखिरी तक इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले देश का पहला एनिमल ब्लड बैंक चेन्नई में बनाया गया था.

    विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार हो रहा सिस्टम

    इस ब्लड बैंक की पूरी प्रक्रिया लुधियाना की गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की देखरेख में की जा रही है. जानवरों के खून दान और ट्रांसफ्यूजन के लिए स्पष्ट गाइडलाइन तय की गई है. हर दाता और रिसीवर जानवर की जांच होगी और पशुपालकों को भी इस बारे में जागरूक किया जाएगा कि वे अपने पालतु जानवरों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे लाएं.

    कौन-कौन से जानवर देंगे रक्तदान

    • कुत्ते: 1 से 8 साल तक की उम्र और 25 किलो वजन वाले
    • बिल्लियां: 1 से 5 साल तक की उम्र और 4 किलो वजन वाली
    • पूरी तरह स्वस्थ और टीकाकृत मवेशी
    • कुत्ते हर 4-6 हफ्ते व बिल्लियां 8-12 हफ्ते बाद फिर से रक्तदान कर सकते हैं
    • गर्भवती गाय-भैंस रक्तदान नहीं कर पाएंगी

    चरणबद्ध तरीके से मिलेगी सुविधा

    अधिकारियों के अनुसार ब्लड बैंक को दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में कुत्ते, बिल्लियां और बकरी जैसे छोटे जानवरों को सुविधा मिलेगी. जबकि दूसरे चरण में गाय, भैंस, बैल, नंदी और घोड़े जैसे बड़े जानवर भी इस सुविधा से जुड़ जाएंगे. 

    ये भी पढ़ें: CM मोहन का बड़ा ऐलान, गाय का दूध खरीदेगी MP सरकार, पशुपालकों को मिलेगा लाखों का फायदा