India Pakistan Tentions: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका असर डिजिटल दुनिया में भी दिखाई दे रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मौजूद 8,000 से अधिक ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया, जो फेक न्यूज और भड़काऊ कंटेंट के ज़रिए देश में अफवाहों और उथल-पुथल फैलाने की कोशिश कर रहे थे.
सरकार का कड़ा रुख, X को मिला कार्यकारी आदेश
X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने पुष्टि की है कि भारत सरकार की ओर से जारी कार्यकारी आदेश के तहत, कंपनी को इन अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक करना होगा. यदि आदेश का पालन नहीं किया गया, तो कंपनी के भारतीय कर्मचारियों को भारी जुर्माना और जेल जैसी सजा का सामना करना पड़ सकता है.
इन आदेशों में कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों और प्रभावशाली X यूजर्स के अकाउंट्स भी शामिल हैं, जिन्हें भारत में ब्लॉक करने की मांग की गई है.
भारत की कार्रवाई के पीछे की वजह
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई उन अकाउंट्स के खिलाफ़ की गई है, जो रणनीतिक रूप से गलत सूचना फैला रहे थे और भारत के खिलाफ़ डिजिटल प्रोपेगेंडा को हवा दे रहे थे. झूठी खबरों का प्रचार: इन अकाउंट्स ने भारत की सैन्य कार्रवाइयों पर झूठी रिपोर्ट फैलाई, आम जनता में डर फैलाने की कोशिश की और युद्ध को लेकर गुमराह करने वाली बातें प्रचारित कीं. हिंसा के लिए उकसावे: कई अकाउंट्स ने कश्मीर और पंजाब जैसे संवेदनशील इलाकों में विरोध और हिंसा भड़काने की कोशिश की, राजनीतिक सक्रियता की आड़ में सामाजिक तनाव को हवा दी. पाकिस्तान का एजेंडा: इनमें से अधिकांश अकाउंट्स पाकिस्तान समर्थक एजेंडा चला रहे थे—भारत विरोधी भावनाएं भड़काना, विभाजनकारी विचार फैलाना और आतंकी सोच को वैचारिक समर्थन देना इनमें शामिल था.
डिजिटल फ्रंट पर भी संघर्ष: क्या है इसका व्यापक संदेश?
भारत सरकार का यह डिजिटल स्ट्राइक ऐसे समय पर सामने आया है जब भारत-पाक संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. अब लड़ाई सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लड़ी जा रही है—जहां सूचना एक हथियार बन चुकी है.
राष्ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकता:
सरकार की इस कार्रवाई का उद्देश्य देश की आंतरिक स्थिरता को बनाए रखना है ताकि कोई भी बाहरी ताकत भारत में विघटन न फैला सके.
सतत निगरानी का संकेत:
यह कदम यह भी दर्शाता है कि भारत अब सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखेगा, और हर उस प्रयास को कुचलेगा जो राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डालता है.
यह भी पढ़ें: क्या है पाकिस्तान का AWACS सिस्टम, जिसके भारत ने परखच्चे उड़ा दिए? जानिए आतंकिस्तान कैसे करता है इसका इस्तेमाल