आधी रात को हुआ हमला, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की उड़ाईं नींदे; जानें अब तक क्या-क्या हुआ

    India-War Tentions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अब युद्ध जैसे हालात को जन्म दे दिया है. ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों की सफाई के बाद पाकिस्तान ने जो जवाबी कार्रवाई की, वह अब उसी पर भारी पड़ती दिख रही है.

    india-pakistan-tensions-emergency-meeting-islamabad-munir-shahbaz-munir
    Image Source: Social Media

    India-War Tentions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अब युद्ध जैसे हालात को जन्म दे दिया है. ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों की सफाई के बाद पाकिस्तान ने जो जवाबी कार्रवाई की, वह अब उसी पर भारी पड़ती दिख रही है. भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत का सटीक और निर्णायक जवाब देते हुए आधी रात को इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी और सियालकोट को अपने रडार पर ले लिया.

    भारत के मिसाइल और ड्रोन हमलों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. इस्लामाबाद जैसे संवेदनशील इलाके में हमलों के बाद वहां की सरकार और सेना में अफरा-तफरी मच गई है. राजधानी की सड़कों पर रातभर सायरन गूंजते रहे और लोगों को शेल्टर होम में भेजा गया.

    क्या हुआ इस्लामाबाद में आधी रात को?

    भारत के जवाबी हमले के बाद इस्लामाबाद में हालात इतने खराब हो गए कि आधी रात को इमरजेंसी बैठक बुलाई गई. इसमें पाकिस्तानी सरकार के उच्च अधिकारी और सेना के टॉप जनरल्स शामिल हुए.

    • इस्लामाबाद की प्रमुख इमारतों में सायरन लगाने के आदेश तुरंत जारी किए गए.
    • नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए अस्थायी बंकर और शेल्टर होम बनाए गए.
    • अगले दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया.
    • लॉकडाउन जैसे हालात बना दिए गए हैं, जनता को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.

    कराची से इस्लामाबाद तक भारतीय कार्रवाई की गूंज

    भारत की कार्रवाई सीमित नहीं रही. कराची से लेकर इस्लामाबाद तक भारत ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, वहां भारी नुकसान की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक, लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.

    इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान—दो JF-17 और एक F-16—को भी मार गिराया. एक पाकिस्तानी पायलट के राजस्थान सीमा में पकड़े जाने की बात भी सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

    पाकिस्तान की बड़ी चूक

    भारत अब तक आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहा था, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई. अब भारत ने जवाबी कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है, और यह साफ हो गया है कि इस बार सिर्फ चेतावनी नहीं, नतीजे दिए जा रहे हैं. पाकिस्तान की जनता जहां भय और भ्रम की स्थिति में है, वहीं उसकी सरकार और सेना की रणनीति सवालों के घेरे में आ चुकी है.
     

    यह भी पढ़ें: क्या है पाकिस्तान का AWACS सिस्टम, जिसके भारत ने परखच्चे उड़ा दिए? जानिए आतंकिस्तान कैसे करता है इसका इस्तेमाल