भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को सताई कंगाली की चिंता, अगले 48 घंटे तक इस्लामाबाद के सभी पेट्रोल पंप बंद

    सरकारी आदेश के मुताबिक, यह कदम देश में ईंधन संकट और रणनीतिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

    India Pakistan tension all petrol pumps in Islamabad closed for next 48 hours
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शनिवार तड़के सरकार ने बड़ा फैसला लिया. अब से अगले 48 घंटे तक शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

    सरकारी आदेश के मुताबिक, यह कदम देश में ईंधन संकट और रणनीतिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, लेकिन इस घोषणा के बाद जनता में हड़कंप मच गया है और शहर भर में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है.

    क्या है वजह?

    • सूत्रों के अनुसार, हालिया हालात को देखते हुए पाकिस्तान सरकार को आशंका है कि:
    • सीमित ईंधन स्टॉक के कारण सेना की प्राथमिकता वाले आपरेशन प्रभावित हो सकते हैं.
    • आम जनता द्वारा पैनिक बाइंग (घबराहट में जमाखरीद) से ईंधन वितरण पूरी तरह चरमरा सकता है.
    • युद्ध जैसे हालात में नागरिक ईंधन की खपत को नियंत्रित करना जरूरी है.

    जनता में बेचैनी

    इस घोषणा के तुरंत बाद इस्लामाबाद की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. लोगों ने खुले पेट्रोल पंपों पर आखिरी मिनट में ईंधन भरवाने की कोशिश की. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग सरकार के इस फैसले की पारदर्शिता और समय पर सूचना न देने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.

    सैन्य तनाव का असर

    यह फैसला ऐसे समय आया है जब:

    • भारत ने पाकिस्तान के तीन बड़े एयरबेस पर मिसाइल हमले किए हैं.
    • पाकिस्तानी एयरफोर्स को भारी नुकसान हुआ है.
    • राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर जैसे शहरों में धमाकों की गूंज और हवाई हमले की आशंका ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के एक अफसर की मौत, जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख