नई दिल्ली: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी टैरिफ से जुड़े तनाव के बीच भारत के लिए एक राहत की खबर आई है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) में एक बार फिर से जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 29 अगस्त 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 3.51 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 694.23 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो एक बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद बड़ा सुधार
इससे पहले, 22 अगस्त को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.386 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद भंडार घटकर 690.72 अरब डॉलर रह गया था. हालांकि, इस गिरावट के बाद फिर से आई इस मजबूती ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर आशा की एक किरण जगा दी है.
विदेशी मुद्रा आस्तियों में भी हुआ इज़ाफ़ा
इस बढ़ोतरी का एक बड़ा हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Assets) से जुड़ा है, जो कि इस सप्ताह 1.686 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 583.937 अरब डॉलर पर पहुँच गया. विदेशी मुद्रा आस्तियों में अमेरिकी डॉलर के साथ-साथ यूरो, ब्रिटिश पाउंड और जापानी येन जैसी अन्य प्रमुख मुद्राओं की वैल्यूएशन भी शामिल होती है, जिससे यह आंकड़ा प्रभावित होता है.
गोल्ड रिजर्व में नई ऊंचाई
सिर्फ करेंसी ही नहीं, देश का सोने का भंडार (Gold Reserve) भी इस हफ्ते बढ़ा है. 1.766 अरब डॉलर की बढ़त के साथ अब भारत का गोल्ड रिजर्व 86.769 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. यह इशारा करता है कि रिजर्व बैंक अब अमेरिकी ट्रेजरी बिलों की तुलना में सोने को प्राथमिकता दे रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, RBI अब अमेरिकी सरकारी बॉन्ड्स की होल्डिंग में कमी कर रहा है और उसकी बजाय सोने में निवेश बढ़ा रहा है. 28 जून 2024 से 27 जून 2025 के बीच भारत का कुल सोना भंडार 840.76 मीट्रिक टन से बढ़कर 879.98 मीट्रिक टन हो चुका है.
अन्य मदों में भी बढ़ोतरी
स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR), जो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा दिया गया एक विशेष आरक्षित अधिकार है, उसमें भी 4 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 18.775 अरब डॉलर हो गया है.
IMF में भारत की रिजर्व पोजीशन भी बढ़कर 4.749 अरब डॉलर तक पहुँच गई है, जो सप्ताह के दौरान 1.8 करोड़ डॉलर की वृद्धि को दर्शाता है.
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भी बढ़ोतरी
भारत के अलावा, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी विदेशी मुद्रा भंडार में हल्का सुधार देखने को मिला है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अगस्त 2025 तक पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व 41.7 मिलियन डॉलर बढ़कर 19.65 अरब डॉलर हो गया है.
इस बढ़त में से 28.2 मिलियन डॉलर की वृद्धि सीधे स्टेट बैंक के भंडार से जुड़ी हुई है, जिससे SBP का कुल रिजर्व 14.3 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. हालांकि यह वृद्धि भारत की तुलना में बहुत कम है, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह भी एक सकारात्मक संकेत माना जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप की बढ़ने वाली टेंशन....पुतिन होंगे कारण! बैन वाले गैस टैंकर अब पहुंच रहे चीन