इस्लामाबाद/नई दिल्लीः भारत-पाक तनाव एक नए और खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने शुक्रवार देर रात तकरीबन छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से कुछ ने पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों में विस्फोट किए हैं. इस दावे के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका और गहरा गई है.
पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता ने कहा है कि ये मिसाइलें सीमावर्ती क्षेत्रों को पार कर पाकिस्तान की संवेदनशील सैन्य और रणनीतिक ठिकानों की ओर दागी गई थीं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये सभी मिसाइलें अपने लक्ष्यों पर गिरीं या किसी को इंटरसेप्ट किया गया.
किस-किस शहर में धमाके?
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स और चश्मदीदों के अनुसार, लाहौर, बहावलपुर, रावलपिंडी, झंग और मुल्तान जैसे बड़े शहरों में भीषण विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. इनमें से कुछ धमाके इतने शक्तिशाली थे कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए और इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. विशेष रूप से रावलपिंडी के नूर-खान एयरबेस और झंग के रफीकी एयरबेस के आसपास धमाकों की पुष्टि हुई है, जिन्हें पाकिस्तान वायुसेना के सबसे अहम ठिकानों में गिना जाता है.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने भारत की इस कथित मिसाइल कार्रवाई को सीधा युद्ध उकसाने वाला कदम बताया है. पाक आर्मी की ओर से कहा गया है कि वे इस हमले का "उचित और मुंहतोड़ जवाब" देंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सैन्य प्रमुख ने एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें जवाबी रणनीति पर विचार हो रहा है.
भारत की ओर से कोई पुष्टि नहीं
अब तक भारत सरकार या सेना की ओर से इस कार्रवाई की कोई आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है. हालांकि पिछले दिनों भारत ने यह साफ कर दिया था कि वह आतंकवादी गतिविधियों और पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और आक्रामक रणनीति अपनाएगा.
ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश के 32 एयरपोर्ट किए गए बंद, जानिए कब खुलेंगे