भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच देश के 32 एयरपोर्ट किए गए बंद, जानिए कब खुलेंगे

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब हवाई सेवाओं पर भी साफ दिखाई देने लगा है.

    32 airports closed amid India-Pakistan tension
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब हवाई सेवाओं पर भी साफ दिखाई देने लगा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से उत्तर और पश्चिम भारत के 32 प्रमुख हवाई अड्डों पर 9 से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

    यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इसके जवाब में पाकिस्तान द्वारा 8 और 9 मई को किए गए ड्रोन हमलों के बाद हवाई सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई थीं.

    किन हवाई अड्डों पर बंद रहेंगी उड़ानें?

    निलंबन का असर जिन हवाई अड्डों पर पड़ेगा, उनमें प्रमुख रूप से अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर जैसे रणनीतिक रूप से संवेदनशील स्थान शामिल हैं. ये क्षेत्र भारत-पाक सीमा के करीब स्थित हैं और यहां हवाई गतिविधियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

    एयर ट्रैफिक मार्गों पर भी असर

    सिर्फ हवाई अड्डों ही नहीं, बल्कि दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्र (FIR) में कुल 25 एटीएस (एयर ट्रैफिक सर्विस) मार्गों को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इससे न केवल घरेलू उड़ानों, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी असर पड़ सकता है, खासकर उन उड़ानों पर जो भारत के ऊपर से होकर गुजरती हैं.

    एयरलाइंस को अलर्ट पर रहने के निर्देश

    नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और अन्य संबंधित एजेंसियों ने एयरलाइंस को वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने और सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उड़ानों के समय में परिवर्तन या रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को एयरलाइंस द्वारा सूचित किया जाएगा.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के एक्‍शन के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई, PoK समेत कई शहरों पर ड्रोन अटैक