पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत का बड़ा एक्शन, 24 घंटे में फिर लगा दिया सोशल मीडिया पर बैन

    भारत और पाकिस्तान के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर तनातनी देखने को मिली है. गुरुवार सुबह से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक बार फिर ब्लॉक कर दिया गया है.

    India Exteneded Ban on pakistani social media accounts
    Image Source: Social Media

    भारत और पाकिस्तान के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर तनातनी देखने को मिली है. गुरुवार सुबह से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक बार फिर ब्लॉक कर दिया गया है. इनमें शाहिद अफरीदी, हनिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, मावरा होकेन जैसे चर्चित नाम शामिल हैं, जिनके Instagram और X (पूर्व ट्विटर) प्रोफाइल अब भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

    एक दिन की छूट, फिर से पाबंदी

    बुधवार को इन सभी प्रोफाइल्स और यूट्यूब चैनलों की भारत में अचानक बहाली से लगा था कि सोशल मीडिया पर लगाया गया पुराना प्रतिबंध चुपचाप हटा लिया गया है. कई पाकिस्तानी सेलेब्स जैसे सबा कमर, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में कुछ समय के लिए उपलब्ध थे. साथ ही, हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पाल जियो जैसे बड़े पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट चैनल्स के यूट्यूब चैनल भी भारतीय दर्शकों के लिए खुलने लगे थे. इससे सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया था कि भारत सरकार ने प्रतिबंध में नरमी बरती है.

    अब फिर से ब्लॉक, क्या है वजह?

    गुरुवार सुबह से जब भारतीय यूज़र्स ने इन प्रोफाइल्स को फिर से एक्सेस करने की कोशिश की तो उन्हें एक पॉप-अप मैसेज मिला भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट पर रोक लगाने के लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है. इस मैसेज से साफ हो गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भारत सरकार के कानूनी निर्देशों का पालन करते हुए दोबारा ये ब्लॉकिंग लागू की है.

    सरकार की ओर से अब तक चुप्पी

    अब तक भारत सरकार या सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस ताज़ा ब्लॉकिंग पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस तरह की कार्रवाई अक्सर आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत की जाती है, जिसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था या भारत की संप्रभुता को खतरे की स्थिति में कंटेंट पर रोक लगाई जा सकती है.

    क्यों लगाए जाते हैं ऐसे प्रतिबंध?

    भारत में अक्सर पाकिस्तानी चैनलों और कलाकारों पर तब बैन लगाए जाते हैं जब सीमा पर तनाव, आतंकी हमले, या राजनीतिक बयानबाज़ी बढ़ जाती है. इन प्रतिबंधों का मकसद प्रोपेगैंडा और दुर्भावनापूर्ण कंटेंट के प्रसार को रोकना होता है, खासकर उन प्लेटफॉर्म्स से जो भारतीय हितों के खिलाफ माने जाते हैं.

    यह भी पढ़ें: भारत के ऑपरेशन सिंदूर का दीवाना हुआ घाना, रक्षा हथियारों के साथ ट्रेनिंग में भी मांगा सहयोग