आतंकियों ने कहा था- मोदी को बता देना... आज भारत ने इतनी बार मारा, बचाओ-बचाओ करते हुए भागा मुनीर

    भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया है.

    India attacks Pakistan Asim Munir
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    आतंक के खिलाफ निर्णायक मोर्चा खोलते हुए भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. भारतीय सेना ने इस जवाबी हमला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम दिया.

    इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि भारत का यह संदेश था कि अब आतंकी हमलों पर चुप्पी नहीं, सीधा और ठोस जवाब मिलेगा. पहलगाम हमले के वक्त आतंकियों ने जो संदेश दिया था, अब भारत ने उसी अंदाज में जवाब लौटा दिया है — और वो भी निर्णायक अंदाज में.

    तीनों सेनाओं का संयुक्त ऑपरेशन

    भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना — तीनों सेनाओं ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें से 4 पाकिस्तान के अंदर और 5 पीओके में स्थित थे. ये ठिकाने बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे स्थानों पर स्थित बताए गए हैं, जो लंबे समय से आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाह माने जाते हैं.

    इन अड्डों को खत्म करने के लिए विशेष सटीक मिसाइलों और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन की योजना बेहद गुप्त तरीके से बनाई गई और सभी हमले सटीकता के साथ सफलतापूर्वक पूरे किए गए.

    प्रधानमंत्री मोदी ने की ऑपरेशन की निगरानी

    इस महत्वपूर्ण कार्रवाई पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी नजर थी. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी पूरी रात ऑपरेशन की प्रगति पर नजर बनाए रहे और हर अपडेट को मॉनिटर करते रहे. इससे पहले भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि जो भी पहलगाम हमले के पीछे होगा, उसे कहीं भी छिपने नहीं दिया जाएगा — और अब भारत ने उस वादे को जमीन पर उतार दिया है.

    ये भी पढ़ेंः 'हम इसका जवाब देंगे...', भारत के हमले से उजड़ गया आतंकिस्तान, अब गीदड़ भभकी दे रहा शहबाज