भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की गई, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई थी. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया.
शहबाज ने किया ये दावा
इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी करते हुए भारतीय कार्रवाई को “कायराना हमला” बताया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की धरती पर पांच अलग-अलग स्थानों पर हमले किए गए हैं.
प्रधानमंत्री शरीफ ने लिखा, “पाकिस्तान को इस थोपे गए युद्ध का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा हक है और हम जवाब दे भी रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल किसी भी सूरत में टूटने वाला नहीं है.
क्या बोला शहबाज?
शहबाज शरीफ ने आगे कहा, “पाकिस्तानी सेना और जनता अपने दुश्मनों से निपटना बखूबी जानती है. हम भारत के किसी भी नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे.” भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक को आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अब आतंकी हमलों का जवाब कूटनीतिक बयानबाज़ी से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से देगा.
ये भी पढ़ेंः 'मैं जानता था भारत बदला लेगा...', पाकिस्तान पर भारत के पलटवार बोले ट्रंप