भारत की कार्रवाई के बाद LoC पर अंधाधुंध फायरिंग, पाकिस्तानियों से लड़ते हुए एक जवान शहीद

    भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

    India action firing on LoC one soldier martyred
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    भारत द्वारा आतंक के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब भी पाकिस्तान में महसूस की जा रही है. मंगलवार रात 1:30 बजे जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की.

    पाकिस्तानी सेना ने दर्जनों गांवों को बनाया निशाना

    इस कायराना हरकत में भारतीय सेना का एक वीर जवान, लांस नायक दिनेश कुमार, वीरगति को प्राप्त हो गए. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुई इस फायरिंग की पुष्टि भारतीय सेना की 16 कोर के आधिकारिक एक्स अकाउंट से की गई. सेना ने पोस्ट में लिखा, "व्हाइट नाइट कोर और जीओसी सभी रैंक लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं. हम पुंछ में आम नागरिकों पर हुए हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुट हैं."

    पाकिस्तान की तरफ से हुई इस बेकाबू गोलीबारी में न सिर्फ भारतीय सैनिक को नुकसान हुआ, बल्कि सीमावर्ती गांवों पर भी इसका गंभीर असर पड़ा. पाकिस्तानी सेना ने दर्जनों गांवों को निशाना बनाते हुए मोर्टार और तोपों से हमला किया, जिसमें 12 आम नागरिकों की जान गई और करीब 40 लोग घायल हो गए. डर का माहौल ऐसा है कि स्थानीय लोग अपने घर छोड़कर बंकरों या सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए.

    कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी खबरें 

    भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया. राजौरी, पुंछ और कुपवाड़ा जैसे संवेदनशील इलाकों में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया गया. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी खबरें हैं. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों के अड्डों पर सटीक हमले किए, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.

    ये भी पढ़ेंः भारत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद मुनीर की सेना पर बड़ा हमला, पाक आर्मी की गाड़ी पर IED ब्लास्ट; 12 जवान मरे